Noida: दिल्ली राजभवन में बुधवार को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना अपनी पत्नी संगीता सक्सेना के साथ शिरकत किए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ और अपर स्थानिक आयुक्त सौम्य श्रीवास्तव तथा एसीईओ मेधा रूपम ने हिस्सा लिया, जबकि नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सीईओ डॉ लोकेश एम. और एसीईओ संजय खत्री शामिल हुए।
छात्राओं ने नृत्य से पेश की धार्मिक विरासत की झलक
इस कार्यक्रम में शिवांगी कॉलेज ऑफ कथक की मेरठ की छात्राओं की तरफ से नृत्य के जरिए उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की झलकी पेश की गई। इन वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से लेफ्टिनेंट गवर्नर को प्रतीक चिन्ह के रूप में राम दरबार की प्रतिमा और शॉल भेंट की गई। इस दौरान चुनाव आयोग की उप सचिव शुभ्रा सक्सेना, आईएएस अधिकारी काजल सिंह, भुवनेश कुमार, अरुण सिंघल, आमोद यादव, धीरज साहू, सतीश पाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024