उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को अपना नामांकन भरेंगें। पीएम मोदी के इस्तकबाल और पीएम मोदी के लिए वाराणसी का मेगा प्लान तैयार हो चुका है। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह वाराणसी पहुंचेंगे, तो वहीं बीती रात गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के प्रसिद्ध दशासमेघ घाट की आरती को अटैक किया। साथ ही पीएम योगी के मेगा प्लान की भी चर्चा की।
मंगलवार की सुबह पीएम पहुंचेंगे वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 तारीख को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी सोमवार को शाम को पीएम मोदी रोड शो करेंगे। वो करीब 22 घंटे वाराणसी में रहेंगे। इसके बाद मंगलवार की सुबह वो सबसे पहले अस्सी घाट जाएंगें। फिर काल भैरव मंदिर, फिर एनडीए के नेताओं के साथ बैठक होगी। इसके बाद करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगें।
पीएम मोदी का 14 तारीख को शेड्यूल
पीएम मंगलवार, 14 मई की सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे
सुबह करीब 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे
नामांकन से पहले पौने ग्यारह बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी
इसके बाद सुबह 11:40 बजे दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
इसके बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे
नामांकन के लिए कौन होगा प्रस्तावक?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा से नामांकन के 4 प्रस्तावक लगभग तय हैं। इसमें आचार्य गणेशवर शास्त्री, सोमा घोष सरोज चूड़ामणि, माझी समाज से एक प्रस्तावक और एक महिला प्रस्तावक के होने की संभावना है।
नामांकन से पहले करेंगे रोड शो
पीएम मोदी वाराणसी से सांसद और बीते दो बार से लोकसभा चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, नामांकन के पहले पीएम मोदी परंपरा के मुताबिक काशी की सड़कों पर रोड शो करते हैं। आपको बता दें, वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024