आम आदमी पार्टी के लिए बीते दिन सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत की राहत भरी खबर आई। लोकसभा चुनाव के मददेनजर आने वाले दिन सीएम केजरीवाल और आप पार्टी के लिए बेहद अहम है। अब अरविंद केजरीवाल ने अतरिम जमानत के दूसरे दिन ही कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ पत्नी सुनीता और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। मंदिर में दर्शन के दौरान आस-पास मौजूद लोगों में काफी जोश नजर आया, उन्होंने ‘बनेगी सरकार’ के नारे भी लगाए।
20 दिन तक चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे
लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से 20 दिन तक चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे। वहीं, आज सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करके अरविंद केजरीवाल ने दिन की शुरुआत की। इसी के साथ ही वो शाम को ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में रोड शो भी करेंगे।
सीएम केजरीवाल आज क्या-क्या करेंगे?
सीएम केजरीवाल ने आज सुबह ही अपने एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट में अपने दिन भर के कार्यक्रम की जानकारी दे दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जजों के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।' साथ ही आगे जानकारी देते हुए लिखा- सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस जाएंगे। फिर दोपहर एक बजे वह पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। शाम चार बजे वह रोड शो करेंगे। उनका रोड शो दक्षिण दिल्ली - महरौली में होगा। फिर शाम 6 बजे पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर में भी वह रोड शो करेंगे।
सुबह से ही सीएम केजरीवाल के आवास पर नेता मौजूद
आम आदमी पार्टी की आगे की रणनीति और लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में अरविंद केजरीवाल की जमानत ने काफी जोश भर दिया है। आज सुबह से ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप नेता संजय सिंह, आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी पहुंच गए थे।
आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर काफी लंबी बहस चली। केजरीवाल के वकीलों ने 4 जून तक के लिए जमानत की याचिका डाली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक की जमानत दी है। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024