लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं हुआ प्राधिकरण से बर्दाश्त, लेटर लिख कर डाली शासन से ये शिकायत

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर हाल ही में हुई दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने शासन को पत्र लिखकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है, साथ ही इस मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही है.

CEO डॉ.अरुणवीर सिंह ने जताई नाराजगी

बता दें यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ना नाराजगी जाहिर करते हुए शासन को पत्र में लिखा है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर शाम से लेकर सुबह तक जो बसें दौड़ती हैं, वे बिना परमिट, बिना इंश्योरेंस, बिना फिटनेस के फर्राटा भरते हुए नज़र आती हैं. आखिर इन बसों को रोड पर चलने की परमिशन कहां से मिलती है. इन बसों को सभी प्रशासन के अधिकारी अपनी नजरों के सामने से गुजरते देखते है फिर भी पुलिस प्रशासन व आरटीओ विभाग की नजरों में धूल झोंककर ये बसें दौड़ती रहती है. जबकि इन बसों में रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं. जिनकी जान को जोखिम बना रहता है. साथ ही 185 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर अधिकतम बसें बिना कागजों के ही सड़कों पर दौड़ती है. इतनी खामियों के बाद और प्रशासन को इस बात की जानकारी होने का बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं होना एक दुर्भाग्य की बात है.

हाल ही में हुई थी 5 की जिंदा जलकर मौत

रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी. एक्सप्रेस-वे पर यात्री बस से टकराने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार में आग गई थी. जिसके बाद सुरक्षा को लेकर सवाल भी स्थानीय प्रशासन पर उठे थे. अब इसी मामले में प्राधिकरण ने शासन को पत्र लिखा है.

By Super Admin | February 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1