लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस बदमाशों और तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी के तहत थाना जेवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
4 प्लास्टिक की कैनो में करीब 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
पुलिस ने करन पुत्र शेटूराम और सौरभ पुत्र सतवीर को ग्राम पूरननगर के पास पुस्ता पर यमुना नदी की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 4 प्लास्टिक की कैनो में करीब 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024