प्रॉपर्टी के चक्कर मे दोस्त का ही कर दिया कत्ल, अब पुलिस ने खोली सारी पोल, दिल्ली से 3 को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे !

ग्रेटर नोएडा में उत्तरी दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद में अपने ही दोस्त की सनसनीखेज तरीके से हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में फरार तीन आरोपियों को मजनू का टिल्ला इलाके से धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल व 32 बोर के 6 जिंदा कारतूस, 315 बोर के 2 जिंदा कारतूस और अपराध में इस्तेमाल की गई एक हुंडई वर्ना कार बरामद की है.

स्पेशल टीम का गठन कर की गई आरोपियों की गिरफ्तारी
दरअसल ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके के लुक्सर गांव में पुरानी रंजिश के चलते आरोपी नितिन ने अपने जिगरी दोस्त विनय पर करीब 5 गोलियां चलाई. जिससे विनय की मौके पर ही मौत हो गई थी. वारदात के बाद नितिन अपने साथी शेखर और आकाश के साथ मौके से फरार होकर अपनी जमानत व जुर्म से बचने के लिए छुपता-छुपाता दिल्ली एक एडवोकेट से मिलने आया था. जिस बात की सूचना उत्तरी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के ASI यशपाल को मिल गई. यह जानकारी दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई. जिसमें SI मनोज तोमर के समर्पित स्पेशल स्टॉफ की एक टीम का गठन हुआ. इस टीम में ASI यशपाल , ASI जगोम हेड कॉन्स्टेबल देविंद्र ,आकाश व कोंस्टेबल धीरज को शामिल किया गया. जिन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए मजनू का टिल्ला से खैबर पास जाने वाले मुख्य सड़क पर ट्रैप बिछाया और सूत्रों के आधार पर पहचान दी गई कार को रोका. पुलिस द्वारा पूछताछ के साथ कार की चेकिंग की गई तो आरोपी के पास से असलहा भी बरामद हुआ. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उतरी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ द्वारा उत्तर प्रदेश के कसाना पुलिस स्टेशन को इस बात की सूचना दी गई. स्पेशल स्टाफ पूरे मामले की जांच कर रही है.

By Super Admin | August 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1