MBBS में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली गिरफ्तार, 25 हजार का था ईनाम

नोएडा: MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को 62 गोल चक्कर के पास से धर दबोचा। ठगी के आरोपी वैशाली पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था।

MBBS में दाखिले के नाम पर ठगी

बताया जा रहा है वैशाली अपने गैंग के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करती थी। महिला और उसके गैंग के दूसरे सदस्यों पर कई छात्रों से करोड़ों के ठगी के आरोप हैं।  

By Super Admin | July 05, 2023 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर पुलिस को बड़ी सफलता: दर्जन भर से ज्यादा लूट की वारदात में शामिल लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा: दो लुटेरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता उस वक्त हाथ लगी। जब वो किसी वारदात को अंजाम देने बाइक से NSEZ मेट्रो के पास से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है जब पुलिस की टीम ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया, तो वो मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर आरोपियों ने फायरिंग भी की। जिसके जवाब में पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गये। आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

अलग-अलग थानों में दर्ज हैं मुकदमें

पकड़े गये आरोपियों के पास से बाइक के अलावा एक पिस्टल, दो देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस बरामद की गई है। दोनों आरोपियों की पहचान मनीष गुर्जर और विनय जाटव के रूप में हुई है। मनीष गाजियाबाद का रहने वाला है। जो वर्तमान में करावल नगर दिल्ली में रहता है, जबकि विमल मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।  

By Super Admin | July 05, 2023 | 0 Comments

शूट बूट वाले गिरोह का पर्दाफाश, बंद पड़े मकानों को बनाते थे निशाना

NOIDA: सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसे तरीके को इस्तेमाल करता था। जिससे किसी को उन पर शक ना हो। ये गैंग सूट बूट पहनकर पहले बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे। फिर उसमें चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरोह से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिनकी तलाश जारी है।

बंद पड़े मकानों को बनाते थे निशाना

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों इस गैंग ने एक बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायत के बाद लगातार पुलिस इस गिरोह का खुलासा करने में जुटी थी। इस घटना के खुलासे के लिए और आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम ने 12 CCTV फुटेज को खंगाला। जिसके बाद पुलिस इस गिरोह तक पहुंची। ADCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों पर लगभग 50 चोरी के मुकदमें पहले से दर्ज हैं।

आरोपियों के पास से ये सामान जब्त

पकड़े गये आरोरियों के पास से चोरी किये गये सामान को जब्त किया जा रहा है। फिलहाल आरोपियों के पास से 7 तोले सोने की चेन, चोरी के उपकरण, तमंचा, वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली गई है। गिरोह के दूसरे सदस्यों को पकड़ने के लिए पूछताछ जारी है।

By Super Admin | July 31, 2023 | 0 Comments

पीटर इंग्लैंड और वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेच रहे पति-पत्नी गिरफ्तार

Noida: ब्रांडेंड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेचते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सेक्टर-15, पार्ट-1, गुडगांव स्थित जाँच अधिकारी एम/एस ब्राण्ड प्रोटेक्टर्स इण्डिया प्रा.लि. के जांच अधिकारी ने थाना सेक्टर-24 नोएडा में आकर सूचना दी कि नोएडा हॉट में एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे हैं.

240 पेंट और 4 नकली शर्ट बरामद

सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ नोएडा हॉट जाकर सिद्धार्थ गाखर व उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों नोएडा हॉट में दुकान लगाकर पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड की 240 पेंट व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के 4 नकली शार्टस बरामद हुए हैं.

नकली कपड़ों को असली बताकर बेच रहे थे

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पीटर इग्लैंण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़ों की सेल लगाकर असली कपड़ों के रूप मे बेच रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की.

By Super Admin | August 15, 2023 | 0 Comments

बुक कर कैब लूटने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, तीसरा साथी फरार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Noida: थाना बिसरख पुलिस ने कैब लूट की घटना का 48 घण्टें में पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ लूटी गई कैब, दो फोन और नकदी भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों ने 13 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया था.

वृंदावन जाने के लिए शातिरों ने बुक की थी कैब

पुलिस के मुताबिक, 13 अगस्त की दोपहर समय करीब 03 बजे इटैहडा गोल चक्कर थाना बिसरख क्षेत्र से दो अज्ञात युवकों द्वारा एक कैब को वृंदावन मथुरा ले जाने के लिये बुक किया. इसके बाद ड्राइवर को वृंदावन मथुरा ले जाकर यह कहकर वापस ले आये कि उन्हें वापस नोएडा ही जाना है. जो भी किराया होगा उसका भुगतान कर देंगें. इसके बाद रात्रि 9.30 बजे लगभग मथुरा सेवृं नोएडा वापस आते समय यमुना एक्सप्रेस वे पर निकट परीचौक के पास से अज्ञात बदमाशो द्वारा अवैध असलहा व चाकू दिखाकर ड्राइवर से कैब, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान को लूटकर फरार हो गये थे. अगले दिन 14 अगस्त को थाना बिसरख पर ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

तमंचा और कारतूस भी बरामद

इसी बीच बिसरख पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इंटेलिजेंस द्वारा दी गई गोपनीय सूचना के आधार पर लूटी गयी कैब औरा, दो फोन, दो अन्य फोन, एक स्मार्ट वाच व एक तंमचा, एक कारतूस , एक चाकू और लूटे हुये 2500 रुपये के साथ तरुण सिंह और चन्द्रप्रकाश उर्फ चिन्टू को चिपियाना से एकमूर्ति आने वाले 6 प्रतिशत रोड पर गिरफ्तार किया गया.

ऑनलाइन पैसा भी किया था ट्रांसफर

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार थाना बिसरख के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कैब लूट की घटना की योजना बनाई गयी थी, जो अभी फरार है, उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 14239 रूपये आनलाइन अपने तीसरे साथी के खाते में ट्रांसफर किये थे जिसमें से 2500 बरामद कर लिया गया है. शेष रूपये तीसरे साथी व खाने पीने में खर्च करना बताया है.
दोनो अभियुक्त पूर्व में डिलिवरी बॉय का काम करते थे, जिनको रास्तो की सही जानकारी थी. दोनो को नौकरी छूट गयी थी और पैसों की आवश्यकता के कारण इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. बरामद गाड़ी से आज भी किसी अन्य घटना करने की फिराक में थे.

By Super Admin | August 17, 2023 | 0 Comments

दूसरे की कार को अपना बताकर बेचने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Noida: थाना बिसरख पुलिस ने दो जाल साजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठते थे।

3.50 लाख में किया कार का सौदा

जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को पुष्पेन्द्र पुत्र अजयपाल और अमन कुमार ने मो. उमर की गाड़ी को अपनी बताकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्टाम्प पेपर तैयार कर, कूट रचना कर बतौर गिरवी रख तीन लाख पचास हजार रुपये ले लिया था। इसके बाद कार को बेंच दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जाँच कर रही थी।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच 18 अगस्त को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर पुष्पेन्द्र और अमन को गेलैक्सी वेगा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम बनूपुरा थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ हाल पता घुकना मोङ के पास कोतवाली सिटी गाजियाबाद है। जबकि उम्र अमन कुमार निवासी कोशिक भवन पुराना कोण्डली थाना कोण्डली पूर्वी दिल्ली है।

By Super Admin | August 19, 2023 | 0 Comments

बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल

Greater noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दरअसल बिसरख थाना पुलिस डी मार्ट रोड पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दिल्ली के अल्ताफ राजा गैंग के बदमाश इस रास्ते से गुजरने वाले हैं।

कुछ देर बाद पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

पकड़े गए घायल बदमाशों से पुलिस ने लूट की चार चैन,दो तमंचे,कारतूस और बाइक की बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार एक बदमाश के ऊपर चोरी, डकैती सहित करीब 70 मुकदमे दर्ज हैं गए बदमाशों में से एक बदमाश पर दर्ज हैं।

By Super Admin | August 28, 2023 | 0 Comments

दुकानदार को गोली मारने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Noida: थाना दनकौर पुलिस ने कपड़ा व्यापारी को गोली मारने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
29 अगस्त को अंकित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह और उसके पिता भाई श्याम नगर मंडी में अपनी दुकान अग्रवाल कलेक्शन रेडीमेड गारमेंट्स की पर बैठे थे। तभी शाम 4:00 बजे देवटा निवासी विनोद अपने साथी सचिन के साथ दुकान पर कपड़ा खरीदने आया।

कपड़े खरीदने के दौरान विवाद पर चलाई थी गोली

कपड़े की खरीदारी के दौरान विवाद करने लगे और इसके बाद गाली गलौज देते हुए भाई अंकुर पर गोली चला दी। गोली लगने से भाई घायल हो गया। वही गोली चलाने के बाद विनोद और सचिन हथियार लहराते हुए बाहर बाइक लिए खड़े तरुण के साथ फरार हो गए। पुलिस ने अंकित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जाट पड़ताल शुरू कर दी थी।

छुपाए हुए असलहे से पुलिस पर की फायरिंग


पुलिस बुधवार को सचिन और विनोद को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए बताये गये स्थान अजनारा गोल चककर ले गयी। यहाँ पर आरोपियों ने छुपाये हुए हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली विनोद और सचिन के पैर में लग गई और दोनों घायल हो गये। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए 2 तमन्चा और कारतूस बरामद कर लिया है।

By Super Admin | August 31, 2023 | 0 Comments

अवैध हथियार सप्लायर पुलिस की गोली से हुआ घायल, पुलिस ने दबोचा


Noida: अपराधी माफियाओं को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश से ग्रेटर नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से हथियार सप्लायर टिल्लू उर्फ राहुल घायल हो गया। घायल को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ईकोटेक फर्स्ट थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस को एक स्कूटी पर संदिग्ध बदमाश आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो उसने रोकने की बजाय स्कूटी को दौड़ा लिया। वहीं, पुलिस को अपने पीछे आता देख बदमाश में फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने बचते बचते फायरिंग की जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लग गई और घायल होकर गिर गया। जिसको पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अवैध हथियार सप्लायर राहुल उर्फ लीलू है. इसके पास से पुलिस ने 6 अवैध तमंचे, 15 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। अवैध हथियार सप्लायर राहुल उर्फ लीलू है। पकड़ा गया घायल बदमाश पूर्व में पेट्रोल पंप के गार्ड से राइफल लूट के मामले में भी शामिल था और बदमाश पर लगभग आधा दर्जन से अधिक लूट हत्या हथियार सप्लाई करने जैसे मामले दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

By Super Admin | September 05, 2023 | 0 Comments

लूट और डकैती मामले में फरार चल रहे बदमाश को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 हजार इनाम था घोषित

Noda: थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस व एसटीएफ ने सेक्टर 112 पुलिया के पास से मुठभेड़ के बाद 50 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश शामली, मुजफ्फर नगर , मेरठ , गाजियाबाद व बागपत जिले में लूट,डकैती और हत्या आदि की घटनाओं का अंजाम दे चुका है. शातिर बदमाश मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ग्राम तीतरवाडा , थाना कैराना शामली का रहने वाला है. बदमाश एक संगठित गिरोह बनाकर लोगों को घरों में बंधक बनाकर लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस को बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस मोटर साईकिल बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर लूट डकैती व हत्या जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देता है. जिसके विरुद्ध शामली मुजफ्फर नगर, मेरठ, गाजियाबाद व बागपत हत्या, लूट व डकैती के कई मुकदमें दर्ज है. अभियुक्त लोगों को घरों में बंधक बनाकर लूट/डकैती आदि की घटना को अंजाम देता था. पुलिस के पूछताछ में आरोपी से पता चला कि बदमाश थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के लूट व डकैती के मुकदमें में 50 हजार का इनामी . बदमाश मुनव्विर उर्फ मन्ना उर्फ छोटू भाई 2021 में गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की थी, जिसमें 06-07 मोबाईल, नकदी, सोने चादी के जेवरात, एक गाड़ी स्कार्पियों की लूट की गई थी . इस मामले में अन्य सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो गये थे. लेकिन मुनव्विर उर्फ मन्ना उर्फ छोटू भाई फरार चल रहा था. थाना सेक्टर 113 पुलि ने सेक्टर 112 में पुलिया के पास घेराबन्दी की तो पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा. इसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

By Super Admin | September 08, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1