पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी पर आने से पहले शो में पार्टिसिपेट कर रहे कंटेस्टेंट को कुछ रूल्स के लिए एग्री करना होता है, जिसमें एक रुल ये भी होता है कि किसी प्रकार की फिजिकल फाइट नहीं करेगें। लेकिन हर सीजन कुछ न कुछ ऐसा जरुर होता है। बिग बॉस ओटीटी के नए प्रोमों में हमने देखा कि पायल जोकि घर से बाहर जा चुकी हैं, वो आकर ये खुलासा करती हैं कि विशाल को कृतिका अच्छी लगती हैं, जिसपर अरमान मलिक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अब अरमान मलिक को घर से बाहर निकालने की बात कही जा रही है।
‘मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं’
हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में शो की पूर्व कंटेस्टेंट और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक आई थीं। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने शो में आकर विशाल पांडे के कमेंट पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो शादीशुदा कृतिका मलिक को पसंद करते हैं और उन्हें इस बात पर गिल्ट है। जब पायल मलिक ने शो में इस बात का खुलासा करते हुए नाराजगी जताई तो हर कोई हैरान था।
विशाल ने दी अपनी सफाई
इसके बाद विशाल पांडे ने होस्ट अनिल कपूर के सामने कहा था कि उन्होंने अलग तरीके से कहा था, लेकिन उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। लेकिन होस्ट अनिल कपूर ने उन्हें इस मुद्दे पर फटकार लगाई।
प्रोमो में अरमान ने मारा थप्पड़
जियो सिनेमा ने इसका प्रोमो जारी किया। जिसमें झगड़े की शुरुआत अरमान मलिक और विशाल की बहस से हुई थी, हालांकि बाद में दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद विशाल के विवादित कमेंट के बाद अरमान मलिक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया है। फिजिकल वायलेंस के बाद लोग अरमान मलिक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक टास्क के बाद विशाल पांडे ने कृतिका मलिक को पसंद करने की बात कबूली। उन्होंने उनके साथ बैठे लवकेश कटारिया से कहा था कि उन्हें एक बात का गिल्ट है। जब लवकेश ने उनसे पूरी बात पूछी तो उन्होंने कान में फुसफुसाते हुए कहा कि मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं। लवकेश ने विशाल की बात सुनकर उन्हें तुरंत टोक दिया था। इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने उस मुद्दे पर आवाज उठाई थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024