पिछले काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विराट कोहली के घर फिर से किलकारी गूंजी है. अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है, जिसकी खुशखबरी उन्होंने 20 फरवरी को फैंस के साथ शेयर की है. विराट और अनुष्का ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वमीका के छोटे भाई का नाम 'अकाय' रखा गया है.
सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जानकारी
आपको बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ये खबर शेयर की है और बताया है कि वमीका के छोटे भाई अकाय ने जन्म लिया है.
काफी समय से सोशल मीडिया से दूर थे दोनों
पिछले कई महीनों से अनुष्का शर्मा लाइमलाइट से दूर थी, वो सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव थी. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कई बार अनुष्का को पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए स्टेडियम में स्पॉट किया गया था. इस बीच वो अपना बेबी बंप भी छुपाती हुई स्पॉट की गई थीं. तमाम अटकलों के बावजूद कपल प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी साधे हुई थी.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024