अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक होने वाली है। इस शादी के लिए पिछले 6 महीनों से तैयारियां चल रही हैं, जो अब 12 जुलाई को सभी के सामने आने वाली हैं। आपको बता दें, 12 जुलाई को शादी के बाद 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन होगा।
परोसे जाएंगे 2500 पकवान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में काशी की चाट से लेकर फिल्टर कॉफी तक हर चीज मौजूद होगी। इसके अलावा 2500 फूड आइटम मेहमानों को परोसे जाएंगे। इस शादी में देश-विदेश से कई वीवीआई मेहमान शामिल होंगे। साथ ही मुकेश और नीता अंबानी ने एक भव्य भंडारे का आयोजन किया है। ये भंडारा 40 दिनों तक चलेगा और इसका लक्ष्य प्रतिदिन 9,000 से अधिक लोगों को भोजन कराना है।
मेहमानों के लिए करोड़ों के रिटर्न गिफ्ट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आए मेहमानों के लिए स्पेशल रिटर्न गिफ्ट भी तैयार किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिटर्न गिफ्ट के लिए कई बड़े तोहफे भी तैयार किए गए हैं। करोड़ों की घड़ियां वीवीआईपी मेहमानों को दी जाएंगी। अन्य मेहमानों के लिए राजकोट, कश्मीर और बनारस सहित देश के अलग-अलग शहरों से रिटर्न गिफ्ट तैयार किए गए हैं।
100 प्राइवेट जेट्स होंगे मुंबई में
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई में होने जा रही है। इसके लिए दुनियाभर की कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता भेजा गया है। जिन्हें लाने और ले जाने के लिए तीन फाल्कन-2000 विमानों को किराए पर लिया है। साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर 100 से अधिक प्राइवेट विमानों के आने की संभावना है। साथ ही शादी में आने वाले मेहमानों के लिए 20 वैनेटी रिजर्व की गईं हैं, तो 5 वैनेटी अंबानी परिवार के लिए रखी गई हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024