अनंत अंबानी ने दोस्तों को रिटर्न में दिए करोड़ों के गिफ्ट, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश से लेकर विदेश तक तमाम हस्तियों ने शिरकत की। आलिशान शादी के बाद अब शादी के गिफ्ट को लेकर चर्चा हो रही है। अंबानी परिवार ने VIP मेहमानों और करीबियों को करोड़ों के गिफ्ट दिए हैं।

अनंत अंबानी ने दिए करोड़ों के रिटर्न गिफ्ट

अनंत और राधिका की इस ग्रांड वेडिंग में अनंत अंबानी के दोस्तों ने भी जमकर धमाल मचाया। नाचते गाते हुए मिजान जाफरी, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या से लेकर वीर पाहाड़िया तक बारात लेकर पहुंचे, अपने दोस्तों को अनंत अंबानी ने खास तोहफे में लग्जरी ब्रांड Audemard Piguet की घड़ियां दी हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी वेडिंग में शामिल सभी वीआईपी मेहमानों को ये लग्जरी घड़ियां गिफ्ट में दी गई हैं। इनका मार्केट प्राइस लगभग 1.5 करोड़ रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक है और इन्हें अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए खास तौर पर मंगाया था।

क्या है घड़ियों की खासियत?

इन घड़ियों की खासियत है कि ये 18K रोज गोल्ड से बनी है। इस घड़ी में सफायर क्रिस्टल लगे डार्क ब्लू डायल हैं। जिसके 25 पीस अनंत अंबानी ने गिफ्ट करने के लिए मंगाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घड़ी की कीमत 250,000 डॉलर या करीब 2,08,79,000 रुपये है। शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक मिजान जाफरी से लेकर वीर पहाड़िया तक इन गिफ्ट में मिली घड़ियों को दिखाते हुए नजर आए।

By Super Admin | July 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1