उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नोएडा सेक्टर-33 में स्थित शिल्प हॉट में आयोजित सरस आजीविका मेला-2024 में पांचवें दिन शिरकत की। मेले में 450 स्टाल लगाए गए, शिल्प हॉट में 29 राज्यों और केंद्रशासित राज्यों से स्वपोषित महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमें जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, अरुणाचल प्रदेश से लेकर राजस्थान तक के राज्यों की महिलाएं शामिल हुईं।
'देश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें'
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा है ’कि केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है कि देश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित कर रही हैं।’ इसके साथ ही राज्यपाल ने सभी महिलाओं में अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने का जोश भरा.
लखपति दीदियों से आनंदीबेन ने किया संवाद
मेले में विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंचकर राज्यपाल ने दीदियों की हस्तशिल्प कला को परखा और उनकी सराहना की। राज्यपाल ने विभिन्न समूह की दीदियों के साथ वार्ता कर उनके कारोबार की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के प्रयासों की सराहना की। दीदियों को दिए सन्देश में राज्यपाल ने कहा ’कि केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है कि देश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इसी कड़ी में सरस आजीविका मेलों का आयोजन देशभर के सभी राज्यों में किया जाता है। आज वह समय है कि हमारी कोई भी बहन और कोई भी बेटी खाली न बैठे। सभी के पास अपना खुद का रोजगार हो।’
ये दिग्गज नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, एडीएम प्रशासन नितिन मदान तथा एनआईआरडीपीआर के सहायक निदेशक चिरंजी लाल कटारिया के सहित जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Noida: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचकर ग्लोबल बिजनेस स्कूल का उद्घाटन किया।इस दौरान राज्यपाल ने सभी से अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी, कॉलेज व अन्य लोगों को आंगनबाड़ियों को मदद देनी चाहिए।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि हम लोगों को आंगनबाड़ी केंद्रों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले को नीचे वालों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जब कॉलेज के लोग राजभवन आमंत्रित करने के लिए पहुंचे तो मैंने कहा कि 100 आंगनबाड़ी को किट दोगे तभी मैं आऊंगी और आज यह 100 आंगनबाड़ी को किट बांटी गई है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व बनता है, हम गरीब बच्चों को पढ़ाये। सुविधा के अभाव के चलते वह ऊपर तक नहीं पहुच पाते लेकिन यह सरकार का काम है, जिसे किया जा रहा है। राज्यपाल ने सभी लोगों से अनुरोध भी किया कि आप लोग अपना जन्मदिन किसी होटल और रेस्टोरेंट में मनाते हैं लेकिन अब से अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बनाएं। जिससे आपको तो एक अलग तरह का अनुभव मिलेगा ही लेकिन उन बच्चों के चेहरे पर आपको मुस्कान दिखेगी, जो वहां पर पढ़ने के लिए आते हैं।राज्यपाल ने कहा कि आप लोग अगर संकल्प ले तो हम भीख मांगने वाले लोगों को शिक्षा की तरफ ला सकते हैं और उन्हें शिक्षा दे सकते हैं। इसलिए एक दूसरे की मदद करना सीखें।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022