अमरोहा सांसद दानिश अली लापता? ढूंढने के लिए लगाए गए ये पोस्टर

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां सांसद कुंवर दानिश अली के जगह-जगह अमरोहा सांसद लापता होने के पोस्ट लगे है. जिसपर लिखा है कि अगर अमरोहा सांसद कहीं मिले तो ढूंढने वाले को इनाम दिया जाएगा. इससे पहले भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा में भी सांसद कुमार कुंवर दानिश अली का विरोध के पोस्टर लोगों ने दिखाए थे और उन पर लिखा हुआ था कि राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है.

जानें पूरा मामला

दरअसल, दानिश अली अमरोहा के सांसद है. 2019 में वो गठबंधन से बसपा सांसद चुने गए थे. हालांकि कुछ दिन पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद सांसद दानिश अली की चर्चा कांग्रेस पार्टी में जाने की थी. साथ ही अब चर्चा ये भी है कि सांसद दानिश अली अमरोहा से कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते है, क्योंकि हाल ही अमरोहा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल और प्रियंका गांधी के साथ सांसद दानिश अली एक साथ नजर आए है. जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया था.

ऐसे में एक बार फिर से सांसद दानिश अली का विरोध किया गया है. जिले के कई शहरों में सांसद दानिश के लापता होने के पोस्टर लगाए गए है, जिन पर लिखा है " लापता अमरोहा सांसद, ढूंढने वाले को ईनाम दिया जाएगा, जो कि जिले में चर्चा का विषय बने हुए है.

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1