कुशीनगर की रैली में जमकर बोले गृहमंत्री अमित शाह, अंतिम चरण के चुनाव से पहले हर मुद्दे पर की बात

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है। गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचें। जहां उन्होंने मंच पर से संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने भारत के साथ पूरी दुनिया बुद्ध में मार्ग पर चल रही, कहा है। साथ ही अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लेकर भी जुबानी हमला बोला।

पूरी दुनिया चल रही है बुद्ध मार्ग पर

गृहमंत्री ने अपने संवाद की शुरुआत में कहा कि ‘कुशीनगर के पवित्र भूमि को जहां पर महात्मा बुद्ध ने परिणिर्वाण के लिए चुना, उस कुशीनगर को नमन करता हूं। कुशीनगर को कुश की नगरी कहा जाता है, आज न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया बुद्ध में मार्ग पर चल रही है मैं उन्हें नमन करता हूं। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में 11 रणबांकुरे शहीद हो गए थे उन सभी शहीदों को प्रणाम करता हूं।’

‘अखिलेश बाबू आपका 4 भी पार नहीं हो रहा

गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के 400 पार के नारे को एक बार फिर दोहराया और साथ ही कहा कि इस बार अखिलेश यादव से चाहे जितनी सहानुभूति कर ली जाए। वो 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘पांच कारण में मोदी जी 310 सीटें पार कर चुके हैं। 7वां होना है आप लोगों को 400 पार कराना है। राहुल बाबा आपकी पार्टी को 40 भी पर नहीं करना है। अखिलेश बाबू कितना भी आपके प्रति सहानुभूति से बात करूं, आपका 4 भी पार नहीं हो रहा। देश की जनता ने तय किया है बार बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री रहेंगे। 4 तारीख को भाजपा की एनडीए की विजय निश्चित है। 4 तारीख को राहुल बाबा के लोग प्रेस कांग्रेस करेगें और ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे। ये ठीकरा इन भाई बहनों पर नहीं फूटेगा, खड़गे की नौकरी जायेगी। मुझे बताओ अखिलेश राहुल बाबा पूर्वांचल के समस्याओं को दूर कर सकते हैं क्या?’

‘राहुल हर 6 महीने में बैंकॉक जाते, मोदी जी पर 25 पैसे के घोटाले का आरोप नहीं’

इसी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘मोदी जी पर 25 पैसे का भी घोटाले का आरोप नहीं लगा है। राहुल बाबा हर 6 महीने बैंकॉक चले जाते हैं। दूसरी ओर 23 सालों से एक भी दिन बिना छुट्टी लिए दीवाली के दिन भी सेना के जवानों के साथ मिठाई खाते हैं। 1995 से 2017 तक सपा बसपा सिर्फ 23 हजार करोड़ भुगतान किए। 2017 से तब तक 2 लाख 50 हजार करोड़ का भुगतना भाजपा ने किया। ये झूठ के आधार पर जीने वाले लोग हैं।‘

‘ये पिछड़ों दलितों का आरक्षण मुसलमान को देंगे’

गृहमंत्री अमित शाह ने आरक्षण को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘हम मुस्लिम आरक्षण देंगे। कुशीनगर वालों गलती से भी ये काम किया, तो ये पिछड़ों दलितों का आरक्षण मुसलमान को देंगे। ये मुस्लिम आरक्षण की बात करते हैं इसका पूरा खामियाजा पिछड़े भाईयों को भुगतना पड़ेगा। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब कौन दे सकता है। आतंकवाद, नक्सलवाद, स्वास्थ्य बिना कौन दे सकता है। ये सब मोदी मोदी है, तो प्रधानमंत्री कौन बन सकता है। अगर ये बारी बारी 5 साल प्रधानमंत्री बन गए न तो वो 5 साल में क्या काम करेंगे बता देता हूं’।

राम मंदिर को लेकर की बात

आगे अमित शाह ने कहा कि पहले साल में 370 वापस, दूसरे साल में ट्रिपल तलाक और 5वें साल में राम मंदिर में बाबरी ताला लगाने का काम करेंगे। कार सेवकों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर को बनाने वालों के बीच का चुनाव है। मोदी जी ने श्री राम मंदिर ने नहीं, औरंगजेब के तोड़ा हुआ काशी विश्वनाथ का मंदिर बनाया और सोमनाथ का थोड़ा हुआ मंदिर बन रहा है। पाक ओकुपाईड कश्मीर हमारा है या नहीं। कांग्रेस वाले डरा रही है पाक के पास एटम बम है। राहुल बाबा ये भाजपा वाले डरने वाले नहीं हैं। राहुल बाबा पाक ओकुपाईड कश्मीर हमारा था है और रहेगा। अखिलेश बाबू सहारा रिफंड का मुद्दा उठा रहे हैं। अखिलेश बाबू आपके सरकार में ही सहारा घोटाला हुआ। आपको बता कर जाता हूं तीनों को ऑपरेटिव का रिफंड हो गया। हम पाई पाई चुकाएंगे। पहले एक जिला एक माफिया होता था। 2017 में आपने भाजपा सरकार बनाई, भाजपा ने योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया। योगी जी ने माफिया को उल्टा लटका दिया। वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया करते थे। हम वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ला दिए और युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।

By Super Admin | May 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1