केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा की। गृह मंत्री जब रायबरेली पहुंचे, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। गृह मंत्री ने ‘भारत माता जय’ के नारे लगवाए। जनसभा में भारी मात्रा में भीड़ पहुंचीं, गृह मंत्री ने अमित शाह ने अपनी इस जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही पाकिस्तान से लेकर शहजादे तक कई तीखे जुबानी हमले किए।
इतनी जोरदार आवाज होनी चाहिए कि इटली तक जाए
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को चारों ओर से घेरा। उन्होंने कहा कि इतनी जोरदार आपकी आवाज होनी चाहिए, रायबरेली की आवाज इटली तक जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘गांधी परिवार झूठ बोलने में माहिर है। यहां पर कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये गांधी परिवार की सीट है। मैं बहन प्रियंका जी का भाषण सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं। बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी, नेहरू परिवार को जिताया है, लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया जी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है। चलो, सोनिया जी की तबियत थोड़ी खराब रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन आई हैं क्या? शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है’?
कांग्रेस नहीं रखती विकास में विश्वास
इसी के साथ ही अमेठी को लेकर बोले, ‘वर्षों तक आपने गांधी परिवार को मौका दिया, कोई विकास का काम नहीं हुआ। अमेठी ने भी मौका दिया था, 2018 में अमेठी केकलेक्टर ऑफिस का भूमि पूजन मैंने किया। ये (कांग्रेस) विकास में विश्वास ही नहीं रखते हैं। ये आपके सुख-दुख में भी नहीं आए हैं। एक बार भाजपा को मौका दीजिए, हम रायबरेली को भी मोदी जी की विकास यात्रा से जोड़ेंगे’।
राहुल,सोनिया, डिंपल, अखिलेश यादव सबको भेजा था राम मंदिर का न्यौता
इसी के साथ ही राम मंदिर के विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘राहुल बाबा, सोनिया गांधी, डिंपल बहन, अखिलेश यादव… सबको राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन ये लोग नहीं गए, क्योंकि ये लोग अपने वोट बैंक से डरते हैं। लेकिन हम भाजपा वाले, वोट बैंक से नहीं डरते हैं।
‘राहुल बाबा एटम बम से डरते हैं’
जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘ये कहते हैं पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि इनके पास एटम बम है, PoK मत मांगिए. अरे राहुल बाबा, आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते… पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का है और वो हम लेकर रहेंगे’।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024