गृहमंत्री अमित शाह ग्रेटर नोएडा और नोएडा दौरे पर पहुंचे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Noida:  गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा और नोएडा पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ कैंप में कार्यक्रम में 11 बजे शिरकत करेंगे. इसके बाद नोएडा के सेक्टर एक में कृभको पहुंचेंगे. गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम किए हैं.

गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:30 बजे CRPF कैम्प पहुंचेंगे और यहां चार करोड़वा पौधा लगाएंगे. इसके साथ CRPF के 8 परिसरों में विभिन्न 15 नए भवनों का ई-उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे अमित शाह सेक्टर 1 कृभको मुख्यालय पहुंचेंगे. 1:30 बजे सांसद महेश शर्मा के आवास पर शाह लंच करेंगे. गृह मंत्री के आगमन पर बोटेनिकल से सेक्टर 1 तक रुट डायवर्ट रहेगा.

3 बजे तक रहेगा रूट डायवर्ट

वहीं, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समय 11ः00 बजे से 15ः00 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.

रूट डायवर्जन प्लान

न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-02, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश कर गन्तव्य को जा सकेगा. सूरजपुर, फेस-02, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अटटा मार्किट, अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोकर नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर 31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोण्डली होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

गृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा में करेंगे जनसभा को संबोधित, पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

Noida: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आज नोएडा आएंगे। सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट के निकट शिवालिक पार्क में करेंगे अमित शाह शाम को जन सभा संबोधित को करेंगे। जनसभा में डॉ. महेश शर्मा के अलावा भाजपा के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता अमित शाह के स्वागत के लिए तैयारी की है।

ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया


अमित शाह के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके तहत शाम पांच से छह बजे तक और वीवीआईपी व वीआईपी के मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को रोककर गुजारा जाएगा। कुछ मार्गों पर शाम पांच से छह बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अमित शाह शाम करीब छह बजे बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क से जनसभा स्थल पर पहुंचेगे। जहां जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। अमित शाह के जनसभा स्थल पर भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा ले रहे हैं।

By Super Admin | April 13, 2024 | 0 Comments