Miss & Mrs. इंडियन यूनिवर्स का हुआ आयोजन, कई राज्यों की मॉडल्स ने लिया हिस्सा, सामने आई अद्भुत तस्वीरें

दिल्ली के पाम ग्रीन होटल में मिस एंड मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एविक इंटरटेनमेंट और विहान कश्यप द्वारा किया गया। इस शो में देश के अलग-अलग राज्यों से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बिहार, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उड़ीसा, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया था, जिसमें मिस कैटेगरी जिसमें 18 साल से ऊपर की अनमैरिड लड़कियों ने भाग लिया। इसी शो के दूसरा कैटेगरी जो की गोल्ड कैटेगरी है। इस कैटेगरी में 40 साल से नीचे और 18 साल से ऊपर जितने भी मैरिड महिलाएं हैं, उन्होंने भाग लिया तीसरी कैटेगरी है। डायमंड कैटेगरी, जिसमें 40 साल से ऊपर की महिलाओं ने भाग लिया।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी महक चहल रहीं मुख्य अतिथि
मिस मैसेज इंडिया इन्वर्स 2024 के ग्रैंड फिनाले में ज्यूरी की भूमिका अंकित नागपाल, नितिन आहूजा, मेंस मल्होत्रा, मनीष सिंह, जगदीश पुरोहित और इंडिया यूनिवर्स 2023 की विजेता स्निग्धा सेन ने निभाई है। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी महक चहल भी मौजूद रहीं। इस दौरान महक चहल ने यहां आए सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और जितने भी गेस्ट और वीआईपी गेस्ट आए थे उन सभी का सम्मान महक चहल द्वारा किया गया।

मिस कैटेगरी में साक्षी राजपूत ने बनीं विनर
ज्यूरी पैनल के रिजल्ट के द्वारा मिस कैटेगरी में इंडिया यूनिवर्स के विनर का ख़िताब साक्षी राजपूत ने अपने नाम किया|अदिति दुबे ने फर्स्ट रनर-अप और जानवी ने सेकेंड रनर-अप का ख़िताब अपने नाम किया। गोल्ड कैटेगरी में इंडिया यूनिवर्स 2024 के विनर का ख़िताब अन्या न्योकरी ने अपने नाम किया और सरस्वती ने फर्स्ट रनर-अप का ख़िताब अपने नाम किया। डायमंड कैटेगरी में इंडिया यूनिवर्स 2024 के विनर का ख़िताब रिंगु सितुप रुघु ने अपने नाम किया और शूरू जैन ने फर्स्ट रनर-अप, जयश्री मिश्रा ने सेकेंड रनर-अप का ख़िताब अपने नाम किया। वहीं इंडिया यूनिवर्स 2024 को सक्सेस बनाने के लिए बहुत सारे स्पॉन्सरों ने भी इसका साथ दिया। जिसमें गिफ्टिंग पार्टनर के तौर पर जेम माइन्स, एफ एंड बी और रीकॉन फुटवियर रहे.

By Super Admin | July 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1