एल्विश यादव की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, होली घर या जेल में मनेगी, फैसला कोर्ट करेगा


Noida: रेव पार्टी में सांपों की जहर सप्लाई मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। एल्विश यादव की ओर से NDPS कोर्ट में जमानत याचिका की गई है। अगर जमानत याचिका पर आज सुनवाई नहीं हुई या राहत नहीं मिली तो एल्विश यादव की होली इस बार जेल में ही मनेगी। क्योंकि आज केबाद सोमवार तक कोर्ट की छुट्टी हो जाएगी। एल्विश यादव NDPS एक्ट पर धाराएं लगाई गई हैं। एल्विशय यादव पिछले पांच दिन से लुक्सर जेल में बंद है।

जानें पूरा मामला

एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ तीन नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में चार सपेरों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था. सपेरों के पास से बरामद 20 एमएम विष की प्रयोगशाला में जांच की गई. तब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब इस मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. एल्विश के यूट्यूबर पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं.

By Super Admin | March 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1