नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचीं. जहां उन्होंने सेक्टर 14A में डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय और मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर कार्यालय और मीटिंग हाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार, डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह मौजूद रहे.
नोएडा का ट्रैफिक बेहतर हुआ- पुलिस कमिश्नर
कार्यालय और मीटिंग हॉल के उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नोएडा का ट्रैफिक बेहतर हुआ है लेकिन नोएडा के ट्रैफिक का निर्बाध और सुगम संचालन सबसे बड़ी चुनौती है. अब इस नए आफिस एवं हॉल से कामकाज को ज्यादा बेहतर तरीके से किया जा सकेगा. इस ऑफिस को अभी और भी परिवर्तित किया जाएगा.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024