नोएडा का सेक्टर-49 चौराहा अब प्रदेश का पहला मॉडल लेबर चौक बनेगा. नोएडा अथॉरिटी की ओर से इसके सभी मानकों को पूरा किया जा रहा है. अथॉरिटी की ओर से यहां पर रोज मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पिछले कुछ महीनों से फ्री में खाना मुहैया कराया जा रहा था. अब अथॉरिटी इन मजदूरों के बैठने के लिए शेल्टर भी बनवा रही है. आगे इनके प्राथमिक उपचार समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की तैयारी है. ऐसा करने की मंशा यह है कि ये बुनियादी सुविधाएं मिलने के बाद श्रमिकों के जीवनशैली में बदलाव आएगा. काम पूरे होने के साथ ही शासन स्तर से इसे मॉडल लेबर चौक घोषित कर दिया जाएगा.
सीईओ डॉ. लोकेश एम की ओर से शुरू की गई पहल
श्रमिकों की सुविधाएं देने की यह पहल नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम की तरफ से दो महीने पहले शुरू की गई थी. यहां पर दिन आधारित श्रमिकों को कम्युनिटी किचन के जरिए फ्री में खाना दिया जाता है. आगे श्रम विभाग के जरिए इनका डेटा तैयार करवाया जा रहा है. श्रमिकों के लिए शेल्टर करीब 26 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. जिसका काम 80 प्रतिशत पूरा हो गया है. यहां पर एक वॉटर कूलर भी शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाया जाना है. शेल्टर को चारों तरफ से खुला रखा जाएगा. साथ ही यहां पर बेंच और पंखे भी लगाए जाएंगे.
तीन और लेबर चौक के लिए अथॉरिटी कर रहा प्लानिंग
नोएडा अथॉरिटी की प्लानिंग आगे तीन और लेबर चौक तैयार करने की है. इसके लिए हरौला, सेक्टर-62 गोल चक्कर और एनआईबी चौक के आगे की जगह का चयन सेक्टर-49 चौक के साथ किया गया है. यहां कम्युनिटी किचन के जरिए श्रमिकों को कम पैसे में खाना उपलब्ध करवाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इन जगहों पर भी सेक्टर-49 चौक की तरह श्रमिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023