श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत की है. जहां एक ओर फैंस इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वजह एक नहीं दो-दो हैं. पहली उनकी फिल्म Khel Khel Mein, जो हाल ही में रिलीज हुई है. वहीं दूसरी- श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म. बेशक अक्षय कुमार की अपनी कॉमेडी फिल्म इस खास मौके पर रिलीज की हो, पर लोगों का प्यार उन्हें किसी और वजह से मिल रहा है. इसी प्यार के लिए वो बीते लंबे वक्त से तरस भी रहे थे. जनता का खोया भरोसा वापस पाने के लिए अक्षय लगातार कई कोशिशें कर रहे हैं.
कैमियो के बाद से अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर छाए
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ को फैंस का गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूं तो इस पिक्चर के साथ बाकी दो फिल्में भी आईं है. पहली- अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और दूसरी- जॉन अब्राहम की ‘वेदा’. इन तीनों फिल्मों के अलावा 3 साउथ फिल्मों ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. पर जो माहौल ओपनिंग डे से ही ‘स्त्री 2’ ने बनाया है, वो दूसरी फिल्में नहीं कर सकी हैं. इस फिल्म में तीन स्टार्स का कैमियो हुआ. अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया. मगर अक्षय कुमार तो छा गए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्षय कुमार का अंदाज एकदम बेधड़क है. कॉमिक टाइमिंग इतनी बढ़िया की देखकर मजा आ जाए. वहीं, असली माहौल तो स्त्री के अगले पार्ट में बनेगा, क्योंकि मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर रखी है. इस कैमियो के बाद से ही अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
X पर अक्षय कुमार की तस्वीरें हो रहीं वायरल
X पर अक्षय कुमार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे पावरफुल कैमियो. यह फिल्म का एंड क्रेडिट सीन है, इसका मतलब कॉमेडी के सबसे बड़े लीजेंड ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री कर ली है. वहीं दूसरा यूजर ने लिखा कि अक्षय कुमार स्त्री 2 यूनिवर्स के Thanos है. अक्षय कुमार वाले पार्ट का क्लिप शेयर किया जा रहा है. कुछ लोगों ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में उनका स्वागत भी किया है. यहां तक कह दिया गया कि, अक्षय कुमार Stree 2 के लिए फुल क्रेडिट डिजर्व करते हैं. उनका इस फिल्म में जो किरदार है, वो ‘खेल खेल में’ से कई परसेंट ज्यादा एंटरटेनिंग और स्ट्रॉन्ग है. यह फिल्म 300 करोड़ से भी ज्यादा कारोबार करेगी. इसी का इंतजार अक्षय कुमार काफी वक्त से कर रहे थे, पर कुछ भी अबतक काम नहीं आया लेकिन ‘स्त्री 2’ से अक्षय कुमार की असली वापसी हो गई है. अब अच्छे दिन भी आने वाले हैं.
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार नाम से पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार आज 9 सिंतबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय कुमार का रियल नाम राजीव ओम भाटिया है, उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर के एक पंजाबी परिवार में हुआ, लेकिन वो पले दिल्ली में। कहते हैं कि अक्षय को बचपन से ही एक्टिंग और मार्शल आर्ट का शौक था, जिसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरु कर दी थी। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि अक्षय कुमार ने एक समय पर चपरासी और वेटर का भी काम किया है।
17 सेकेंड के रोल ने बदल दी जिंदगी
अक्षय कुमार के चाहने वाले वैसे तो करोड़ों हैं, लेकिन उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में काफी संघर्ष किया है। अक्षय की जिंदगी में 17 सेकेंड का काफी बड़ा योगदान रहा है। दरअसल, साल 1987, फिल्म ‘आज’ में एक्टर ने महज 17 सेकंड का रोल किया था, तब कोई जानता था कि वो आज इतनी बड़ी हस्ती बन कर उभरेंगे।
जब अक्षय कुमार ने किया चपरासी का काम
अक्षय कुमार के फैंस भली-भांति जानते हैं कि उन्हें मार्शल आर्ट का काफी शौक है। वो फिल्मों में आने से पहले मुंबई में मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर थे और उससे पहले उन्होंने कोलकाता के एक ट्रैवल कंपनी में चपरासी के तौर पर भी काम किया है। अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में बताया। अक्षय कुमार बैंकॉक में भी रहे हैं, जहां उन्होंने ‘मय थाई’ सीखा और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल की। उसी दौरान उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम किया, उस रेस्टोरेंट का नाम मेट्रो गेस्ट हाउस था, वहां पर उनकी शुरुआती सैलरी केवल 1,500 रुपए थी। फिर अक्षय कुमार को उनके मार्शल आर्ट के एक स्टूडेंट ने मॉडलिंग करने का आइडिया दिया। जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले अपना नाम राजीव से अक्षय कर लिया और फिर अपना पोर्टफोलियो शूट कराया। कितनी दिलचस्प बात है कि जहां पर पहली बार उनका फोटोशूट हुआ था, वहीं पर आज उन्होंने अपना घर बनवाया है।
करियर बनाने के बाद सेट की पर्सनल लाइफ
नटराज स्टूडियो का चक्कर काटने के दौरान अक्षय की मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती कंपनी के मेकअप आर्टिस्ट नरेंद्र से हुई, जिन्होंने उनकी फोटो फिल्ममेकर प्रमोद को दिखाई। प्रमोद को फोटो काफी पसंद आईं, जिसके बाद उन्होंने अगली फिल्म ‘दीदार’ में अक्षय को लीड रोल के लिए उन्हें साइन कर 5 हजार रुपए का चेक भी दे दिया। जिसके बाद एक के बाद एक अक्षय ने फिल्मों में काम किया और आज इस मुकाम पर पहुंच गए। सक्सेसफुल करियर बनाने के बाद अक्षय ने साल 2001 में एक्टर राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। आज अक्षय कुमार एक सक्सेसफुल एक्टर के साथ ही फैमिली मैन के तौर पर भी जाने जाते हैं।
अक्षय कुमार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना होने की वजह से वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आज ही अक्षय की फिल्म सरफिरा थिएटर्स में रिलीज हुई है।
बीते दो दिन से नहीं थी तबियत ठीक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार पिछले दो दिन से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। वो लगातार 'सरफिरा' के प्रमोशन में बिजी चल रहे थे। तबीयत ठीक ना होने पर उन्होंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोविड होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वो डॉक्टर्स द्वारा बताई गई सारी बातों का ध्यान रख रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं। हालांकि एक्टर ने कोरोना पॉजिटिव होने की कोई ऑफिशियल खबर साझा नहीं की है।
नहीं होंगे अनंत अंबानी की शादी में शामिल
अचानक आई अक्षय कुमार के कोविड पॉजिटिव होने की खबर से उनके फैंस अक्षय कुमार की हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। 12 जुलाई को अक्षय अंबानी परिवार के जश्न में शामिल होने वाले थे। लेकिन कोविड होने के बाद अब वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी शामिल नहीं होंगे। इससे पहले अक्षय, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने जामनगर गए थे। प्री-वेडिंग में उन्होंने सुबह तीन बजे तक डांस भी किया था।
रिलीज हुई अक्षय की फिल्म
दिलचस्प बात ये है कि अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज हुई है। सरफिरा एक बायोपिक है, जो जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं को दिखाती है। पहले दिन फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिल रहा है। अक्षय फिल्म रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022