अखिलेश यादव की जनसभा में सपा प्रत्याशी ने लगाए ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Aligrah: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में गठबंधन प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह व पूर्व सपा प्रत्याशी अज्जू इशहाक ने मंच पर जमकर ठुमके लगाये। थाना बन्ना देवी इलाके के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित सभा में दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर किया पलटावर
वहीं, अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि एक महानुभाव अलीगढ़ आकर शहजादों को चाभी न मिलने की बात कह रहे थे। लेकिन अब यहां के लोगों ने ऐसा ताला बनाया है, जो उनके मुंह पर लगेगा। गठबन्धन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा आज विकास की बात करती है।


सपा की योजनाओं को सिर्फ आगे बढ़ा रही भाजपा


अखिलेश ने कहा कि इन्होंने सिर्फ़ समाजवादी के कार्यकाल की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। पिछली सरकार ने लैपटॉप दिए और इन्होंने उसे छोटा कर दिया और पहले सौ नम्बर दी गई जिसे इन्होंने एक सौ बारह कर दिया। इसी तरह सपा सरकार में दी गई एंबुलेंस भी भाजपा चला नहीं पा रही है। इसके अलावा भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में इनका घोटाला भी उजागर हो गया है।

भाजपा और बसपा प्रत्याशी एक सिक्के दो पहलू


अखिलेश यादव ने मौजूदा सांसद के कार्यकाल पर सवालिया निशान लगाते हुए पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह को बेहतर विकल्प बताया और कहा कि अब किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। वहीं, चौधरी बिजेंद्र सिंह ने अपनी पुत्री गुंजन चौधरी के साथ हाथ जोड़कर लोगों से आशीर्वाद मांगा और कहा कि इस चुनाव में जिस तरह उन्हें लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है उसके लिए वे सबके ऋणी रहेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी और बसपा प्रत्याशी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जिसमें उनका सीधा मुकाबला है। जबकि सातों जातियों की ताकत आज बिजेंद्र सिंह का साथ दे रही है।

By Super Admin | April 24, 2024 | 0 Comments

अखिलेश यादव ने दिल्ली में छात्रों की मौत पर उठाया सीधा सवाल, बोले 'ये सरकार बुलडोजर चलाएगी या नहीं'

बीते रविवार को दिल्ली में तीन UPSC छात्रों की मौत मामले ने देश भर में सुर्खियां बटोरी। जाहिर तौर पर इसकी गूंज सोमवार को संसद बजट चर्चा में भी देखने को मिली। संसद में समावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिल्ली सरकार को घेरे में लिया गया और चाहे-अनचाहे ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार की बुलडोजर नीति की तारीफ भी कर दी।

दिल्ली में छात्रों की मौत पर अखिलेश यादव ने किया सवा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में तीन छात्रों की मौत मामले पर सदन में सवाल उठाया और लापरवाही को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी अवैध निर्माण पर तुंरत ही बुलडोजर कार्यवाही होती है, क्या यहां कि सरकार बुलडोजर चलाएगी या नहीं

अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘ये एक दर्दनाक घटना है। योजना बनाना और  NOC प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, सवाल ये है कि कौन जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। ये अवैध निर्माण का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या ये सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?’

लापरवाही के चलते गई छात्रों की जान

आपको बता दें, दिल्ली की राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से बीते रविवार को 3 छात्रों की मौत की खबर ने हड़कंप मचा दिया था। छात्रों की मौत का जिम्मेदार सिर्फ कोचिंग संस्थान नहीं, बल्कि दिल्ली नगर लापरवाही भी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जून को एक छात्र ने इस कोचिंग के बारे में एमसीडी में शिकायत की थी, लेकिन एनसीडी ने कोई कार्यवाही नहीं की।

By Super Admin | July 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1