Noida: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को नोएडा पहुंचे। अखिलेश यादव के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखा। सपा अध्यक्ष सेक्टर 37 में पहुंचकर पूर्व कुलपति पूर्व कुलपति सत्येंद्रु दुबे को श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को सांत्वना दी। इसके बाद सेक्टर 73 के सर्फाबाद गांव में पहुंचकर हीरादई और किशन सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण किया।
उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया
इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''अब तो हर तरफ से ये बात आने लगी है और जाति जनगणना हो इसके बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है। जो आंदोलन की चिंता समाजवादियों की थी और जो आंदोलन लेकर समाजवादी लोग चले थे, जो पीडीए के रूप में जो स्ट्रेटजी का पार्ट जो INDIA का बन रहा है। मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को हटाएगी। खासकर उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को यूपी से हटाएंगे।"
अखिलेश यादव ने कहा 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी के लोग काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति से देश की जनता निराश हुई है। देश में महंगाई और बेरोजगारी और किसानों को बीजेपी को सुविधा नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
महिला विधेयक एक धोखा
वहीं, लोकसभा चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर अखिलेश ने कहा कि किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं होगी, बैठकर बात की जाएगी और बीजेपी को हराया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिला विधेयक एक धोखा है, जिस विधेयक में पिछड़े शामिल न हो वो कैसा विधेयक है।
जातिगत जनगणना बिल्कुल होनी चाहिए
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की जिम्मेदारी बनती है कि जहां-जहां चुनाव है, वहां पहले 33% महिलाओं को चुनाव लड़वाए। अखिलेश ने कहा कि पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक को बीजेपी ने नहीं देखा, इसलिए पीडीए NDA को हराएगा। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना बिल्कुल होनी चाहिए, इसी से समाज को न्याय मिलेगा।
महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि
कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में बनाए गए स्मारक का लोकार्पण दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा। नोएडा मीडिया क्लब (एनएमसी) ने इसका निर्माण करवाया है। रविवार देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां पहुंचे। उन्होंने यहां पत्रकारों को श्रद्धांजली दी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022