Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा मुखिया का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक से होगा, जिसके बाद अब इस सीट पर चुनावी मुकाबला और भी ज्यादा कड़ा हो गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा "मैं अभी नामांकन करके आ रहा हूं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और सभी की भावनाएं यह थी कि समाजवादी पार्टी की तरफ से मुझे यहां से चुनाव लड़ाया जाए। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंन चौथी बार इस सीट से नामांकन दाखिल किया।"
वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अखिलेश यादव ने एक्स पर अपनी दो तस्वीरें शेयर भी की। इन तस्वीरों के शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा, 'फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024