चुनावों का दौर चल रहा हो और कोई नेता किसी दूसरे नेता पर अमर्यादित शब्दों और भाषा का प्रयोग ना करें ऐसा तो हो नहीं सकता है। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है हमेशा से होता चला आ रहा है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कर दिखाया है। अजय राय ने स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान वह भाषाई मर्यादा भूल गए और उन्होंने स्मृति ईरानी पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उन्हें मानसिक विक्षिप्त बता डाला.
वायनाड सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
दरअसल वायनाड सीट को लेकर स्मृति ईरानी के बयान पर सवाल किए जाने पर अजय राय ने स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनको विक्षिप्त कह दिया। इसके आगे अजय राय ने कहा कि स्मृति ईरानी विक्षिप्त हो चुकी हैं और मैं मोदी जी से आग्रह करूंगा कि उनको तत्काल में अच्छे मानसिक डॉक्टर को दिखाया जाए, ताकि उनका मानसिक इलाज शुरू हो सके. स्मृति ईरानी खुद को सहज महसूस कर सके क्योंकि वह असहज लग रही हैं. इसलिए उनकी असहजता और मानसिक दिवालियापन दिख भी रहा है.स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से जो वादा किया, पहले उसको पूरा करें.
वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों की मतगणना जारी है। वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी 2014 और 2019 के चुनावों में बाजी मार चुके हैं। वहीं नतीजों के लिहाज से उत्तर प्रदेश की हॉट सीट वाराणसी पर सभी की विशेष नजरें हैं। वाराणसी के चुनाव परिणाम को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता उत्सुक हैं। क्योंकि मोदी इस बार वाराणसी से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।
भाजपा के रविंद्र कुशवाहा 995 मतों से आगे
भाजपा के रविंद्र कुशवाहा 995 मतों से आगे। सपा के रमाशंकर को 42802 मत मिले भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को 43797 मत मिले।बसपा के भी राजभर को 7199 मत।
घोसी लोकसभा 11 राउंड में सपा 9169 आगे
घोसी लोकसभा 11 राउंड में सपा 9169 आगे चल रही है। सपा के राजीव राय को मिले 50687 मत, एनडीए से अरविंद राजभर को मिले 41581 मत, बसपा से बालकृष्ण चौहान को 27886 मत मिले। जबकि नोटा के 444 मत हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी 57740 वोट से आगे
वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी को अब तक की काउंटिंग में 234780 मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस के अजय राय को 159160 मत और बसपा के अतहर जमाल लारी को 12270 मत मिले हैं।
रॉबर्ट्सगंज सीट से सपा के छोटेलाल आगे
समाजवादी पार्टी से छोटेलाल खरवार 9226 मतों से आगे चल रहे हैं, सपा को अभी तक 47369 मत मिले हैं, अपनादल सोनेलाल- रिंकी कोल को 38183 मत मिला है, जबकि बसपा प्रत्याशी धनेश्वर गौतम को 16587 मत मिला है, नोटा को 1505 मत मिला है।
बलिया में लगातार सपा चल रही आगे
बलिया लोकसभा सीट से सपा के सनातन पांडे 10909 मतों से आगे चल रहे हैं। सपा के सनातन पांडे को 42055 और भाजपा के नीरज शेखर को 31116 मत मिले हैं। बसपा के लल्लन यादव को 7757 मत मिले हैं।
मिर्जापुर लोकसभा सीट से रमेश बिंद 5729 मत से आगे
मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल-एस से अनुप्रिया पटेल को 96233 मत, समाजवादी पार्टी के रमेश बिंद को 101962 मत और बसपा के मनीष त्रिपाठी को 41734 मत मिले हैं।
गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी आगे
गाजीपुर में 6वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। इसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 67,670 मत से आगे हो गए हैं। उन्हें 365580 मत मिले हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय को 297910 मिले हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024