अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं, ऐसा भी तब तक कहा जा रहा था, जब तक जूनियर बच्चन ने इसका जवाब नहीं दे दिया। आखिरकार, लगातार तलाक की खबरों से परेशान होकर अभिषेक बच्चन ने सरहद पार इसका जवाब दे दिया है।
‘मैं जानता हूं लोग ऐसा क्यों कर रहे’
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने यूके मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में पहले उन्होंने अपनी वेडिंग रिंग दिखाई और फिर कहा, ‘अभी भी शादीशुदा हूं।’ इसके बाद अभिषेक बच्चन ने पलटवार करते हुए कहा कि
मुझे इन सबके (तलाक) बारे में कुछ नहीं कहना है। दुखद है कि पूरी चीजें सीमा से बाहर हैं। मुझे पता है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, लोगों को कुछ स्टोरीज फाइल करनी है। कोई बात नहीं। हम सेलिब्रिटीज हैं, हम इसे समझ सकते हैं।
अंबानी वेडिंग के बाद से लगातार आ रही थीं खबरें
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की खबरे अनंत अंबानी और राधिका मरर्चेंट की शादी के बाद से ज्यादा आने लगी। दरअसल, इस हाई-प्रोफाइल शादी में ऐश्वर्या राय अलग से अपनी बेटी आराध्या संग पहुंची थी, जबिक अभिषेक बच्चन अपने परिवर पिता अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन, बहन और बहन के परिवार संग गए थे।
अभिषेक ने ओलंपिक में बढ़ाया एथलीट्स का मनोबल
अभिषेक बच्चन पेरिस ओलंपिक 2024 के मैच देखने गए थे। उन्होंने ओलंपिक्स में हिस्सा लेने भारतीय एथलीट्स का मनोबल बढ़ाया, उनके लिए चीयर किया। जैवलिन थ्रो करके सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को अभिषेक ने बधाई दी और गले मिले।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024