प्रयागराज: पुलिस और जिला प्रशासन ने जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद की 40 से अधिक संपत्तियों के शॉर्टलिस्ट कर लिया है। अब पुलिस ये खंगाल रही है कि क्या इन संपत्तियों को अवैध तरीके से खरीदा गया है। पुलिस राजस्व और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी अतीक के संपत्तियों का विवरण एकत्रित करने में जुट गए हैं। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल के हत्या में उनके परिवार के सदस्यों का नाम सामने आया है। नवंबर साल 2022 में अतीक की अवैध संपत्ति पर एक डोजियर तैयार किया गया था। जिसके बाद प्रयागराज, कौशांबी और लखनऊ में कई संपत्तियों को जब्त किया गया था।
यमुना प्राधिकरण: ग्रेटर नोएडा से लेकर आगरा तक यमुना प्राधिकरण YEIDA का जितना भी एरिया है, उस पर अब अतिक्रमण नहीं हो सकेगा। प्राधिकरण ने अतिक्रमण पर रोक लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए प्राधिकरण के CEO डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।
टीम रखेगी निगरानी
यमुना प्राधिकरण ने एक टीम का गठन किया है। जिसमें पुलिस दल के साथ डिविजन का जेई और इंजीनियर रहेंगे। ये टीम डिविजन के अनुसार प्लान बनाकर सभी गांवों में गश्त करेगी और उस पर निगरानी रखेगी। अगर टीम को कहीं पर भी अतिक्रमण मिला या फिर उसकी सूनचा मिली तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
Noida: बाहुबली और माफिया अतीक अहमद की संपत्तियों की खोज अब नोएडा में शुरू हो गई है। कमिश्नरेट प्रयागराज ने नोएडा प्राधिकरण को लेटर भेज कर अतीक अहमद और उसके परिवार के संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। इसके बाद प्राधिकरण के अलग-अलग विभाग अपनी फाइलों को खंगालने में जुटे हैं। प्रयागराज पुलिस सात दिन में इसकी रिपोर्ट देनी है।
गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए मांगी जानकारी
बता दें कि प्रयागराज के कैंट थाने की ओर से नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखा गया है। जिसमें अतीक और उसके परिवार के अन्य लोगों से जुड़ी संपत्तियों की जानकारी मांगी गई है। पत्र में कहा गया है कि गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के मद्देनजर मृतक अतीक से जुड़े कुछ लोगों की संपत्तियों के संबंध में जानकारी इकट्ठी की जा रही है।
इन लोगों का पत्र में जिक्र
प्रयागराज पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण से अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन, जैनम फातिमा, बेटे अली, उमर, असद, एहजम और आबान की संपत्तियों के बारे में ब्यौरा मांगा है। पत्र में कहा गया है कि अतीक और उसके रिश्तेदारों की किसी प्रकार की संपत्ति नोएडा क्षेत्र में है तो उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके।
नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन चेयरमैन को बना लिया था बंधक
बता दें कि अतीक अहमद ने नोएडा में भी कई गैरकानूनी काम किया था। एक मामले में उसने प्राधिकरण के तत्कालीन चेयरमैन पर दबाव बनाया। जब चेयरमैन ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह नोएडा आ गया और चेयरमैन के घर में घुसकर करीब चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। इसकी भनक लगते ही नोएडा से लेकर लखनऊ तक खलबली मच गई थी। बाद में यह मामला तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तक भी पहुंचा। इसके बाद अखिलेश ने अतीक को फटकारा था।
Yamuna City: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEDA) आगरा के पास एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए मास्टर प्लान-2031 भी तैयार कर लिया गया है। 28 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इसे रखा जाएगा। जिसके बाद इस परिकल्पना को वास्तविक रूप देने की ओर काम किया जाएगा। नए शहर में औद्योगिक इकाइयों के साथ ट्रांसपोर्ट हब पर विशेष जोर दिया जाएगा। बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 15 फीसदी जमीन ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित की जाएगी। औद्योगिक विकास से आगरा और आसपास के निवासियों को रोजगार के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा।
टूरिस्ट सर्किट बनाने की योजनाः CEO
NOW NOIDA से बात करते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 10 हजार 500 हेक्टेयर में आगरा के पास शहर बसाने की परिकल्पना की जा रही है। जो आस्था, विरासत और पर्यटन की जरूरत को पूरा करेगा। इसके अलावा आगरा, वृंदावन एक ही लाइन पर पड़ता है, इसलिए इसे टूरिस्ट सर्किट बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
इस तरीके से शहर बसाने की है योजना
आगरा के पास यमुना प्राधिकरण जिस नए शहर को बसाने की परिकल्पना कर रहा है, वहां पर उद्योग के लिए 25 फीसदी, आवास के लिए 20 फीसदी, वाणिज्य के लिए 4 फीसदी, परिवहन के लिए 13, ग्रीन बेल्ट के लिए 15 फीसदी जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा पर्यटन के लिए 7 फीसदी और मिश्रित उद्योग के लिए 7 फीसदी जमीन दी जाएगी।
Agra: ताजनगरी में मेट्रो को लेकर तेजी से काम चल रहा है। ट्रैक से लेकर स्टेशन तक लगभग तैयार हो चुके हैं। यहां तक कि स्टेशनों के नाम भी तय कर दिए गए हैं। सीएम योगी इस प्रोजेक्ट को खुद निरीक्षण कर चुके हैं। इसी बीच मेट्रो स्टेशन से जुड़ी एक खबर आई है।
मनकामेश्वर मंदिर नाम से जाना जाएगा
आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया गया है । अब यह स्टेशन मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा। शासन के आदेश के जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बाद बदला गया है। इसके बाद UPMRC ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक फरवरी के अंत में आगरा में मेट्रो को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। जिसको लेकर मेट्रो का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
फिल्म दबंग का एक डायलॉग है, "हम यहां के रॉबिनहुड हैं, नाम है रॉबिनहुड पांडे।" ये डायलॉग फिल्मी है, लेकिन जौनपुर में जैसे ही आपकी जुबान से रॉबिनहुड शब्द निकलेगा लोग खुद-बा-खुद धनंजय सिंह बोल देंगे जो फिर से चर्चा में छाए हुए है। जिन्हें कोर्ट ने 46 महीने पहले दर्ज अपहरण मामले में सजा सुनाई है। MP-MLA कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के इंजीनियर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी केस में 7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगाया है। जिसने जौनपुर की सियासत में भूचाल लाकर रख दिया है।
क्यों धनंजय सिंह को कोर्ट ने सुनाई सजा?
जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश पांडेय ने बताया "कि नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई, 2020 को जौनपुर के लाइनबाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में आरोप लगाया गया था कि विक्रम ने अपने दो साथियों के साथ पहले उनका अपहरण किया और फिर उन्हें पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गया। जहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए धमकी देने के बाद रंगदारी मांगी। वहीं मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार भी हुए लेकिन बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय इलाहाबाद से जमानत हासिल कर ली थी। इसी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश शरद कुमार त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम को दोषी करार देकर सजा सुनाई है।
अपराधों से अलग है बाहुबली धनंजय सिंह की निजी जिंदगी
धनंजय सिंह ने पहली बार रारी से विधायक बनने के बाद 12 दिसंबर 2006 को मीनू सिंह से शादी की। मीनू सिंह के पिता बिहार के पटना में बैंक मैनेजर थे। शादी के 9 महीने बाद 2007 में मीनू की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। हालांकि परिवार ने आत्महत्या बताया था। जिसके बाद 29 जून 2009 को धनंजय ने जागृति सिंह से शादी कर ली। जागृति के पिता उमाशंकर सिंह दो दशक पहले जौनपुर में परियोजना निदेशक के पद पर कार्यरत थे। जागृति पेशे से डॉक्टर थीं। 2013 में दिल्ली स्थित सांसद निवास में जागृति ने अपनी नौकरानी की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस विवाद के बाद 2017 में धनंजय ने आपसी सहमति से जागृति से तलाक ले लिया। उसके बाद जून, 2017 में धनंजय ने तेलंगाना की श्रीकला रेड्डी से पेरिस में शादी की और लखनऊ में हुए रिसेप्शन में योगी सरकार में शामिल कई मंत्री और राजनेता शामिल हुए थे। उस समय कृपाशंकर सिंह भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे, जिन्हें हाल ही में बीजेपी ने जौनपुर से प्रत्याशी बनाया है। श्रीकला रेड्डी तेलंगाना की बिजनेस फैमिली निप्पो बैट्री ग्रुप से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी नलगोंडा जिले की कोऑपरेटिव के अध्यक्ष और तेलंगाना की हुजूर नगर सीट से निर्दलीय विधायक भी रह चुके हैं। श्रीकला की मां ललिता रेड्डी अपने गांव की सरपंच रह चुकी हैं। श्रीकला रेड्डी को 5 साल पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। साल 2021 के पंचायत चुनाव में धनंजय सिंह अपने रसूख के दम पर श्रीकला रेड्डी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बिठाने में सफल रहे। धनंजय का डॉक्टर जागृति सिंह से एक बेटा है, जो धनंजय के ही पास रहता है और श्रीकला रेड्डी से एक बेटी है।
रील्स का भूत आज कल के युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है। युवा रील्स के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं कभी अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं तो कभी कुछ ऐसा कर देते हैं जिसको लेकर उन्हें बाद में शर्मिंदा होना पड़ता था। ऐसा ही कुछ होली के पावन पर्व पर दो लड़कियों ने कर डाला है। दरअसल होली पर दो लड़कियों का स्कूटी और सडक़ पर अश्लील हरकतों वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में अश्लीलता करने वाली लड़कियों की पहचान अब सार्वजनिक हो चुकी है और नोएडा ट्रैफिक पुलिस उनकी स्कूटी का 33 हजार रूपए का चालान काट चुकी है। दोनों लड़कियों ने अपने नाम प्रीति और विनीता बताए हैं। स्कूटी चलाने वाले लडक़े का नाम पीयूष है। वायरल वीडियो में जो लडक़ी स्कूटी से गिरती हुई नजर आ रही है वह लडक़ी प्रीति है। दिल्ली मेट्रो का जो वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है उस वीडियो में भी यह दोनों लड़कियां प्रीति और विनीता ही थीं।
दिल्ली मेट्रो वाली वीडियो खुद किया शूट
प्रीति और विनीता ने बताया कि जिस दिल्ली मेट्रो वाली वीडियो को AI का कमाल बताया जा रहा था वह वीडियो उन्होंने बाकायदा दिल्ली मेट्रो की रेडलाइन मेट्रो में शूट किया था। प्रीति ने बताया कि मेट्रों में बनाया गया वीडियो जब पब्लिक को बुरा लगा तो हमें भी लगा है कि वो नहीं करना चाहिए था। मेरे पास इतना दिमाग नहीं है। मैंने पहले कभी ऐसा वीडियो नहीं बनाया है। हम केवल सीढिय़ों से गिरने वाला वीडियो बनाते हैं। मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं।
दो साल से दोनों लड़कियां बना रहीं रील्स
प्रीति के बताया 'कि केवल रील्स बनाने के लिए नोएडा में रहती हैं। उनके पिता गरीब हैं, इसलिए वो पढ़ाई-लिखाई नहीं कर रही हैं। मेरे छोटे-छोटे भाई हैं। वो पढ़ाई करते हैं। हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं। करीब दो साल से रील्स बनाना शुरू किया। पहले मैं हरियाणा में रहती थी, वहां से वीडियो बनाती थी। डेढ़ साल पहले मैं नोएडा में शिफ्ट हुई और आठ महीने पहले ही पीयूष से जुड़ी हूं। उसके बाद उसके साथ रील और वीडियो बना रही हूं। उससे पहले मैं अकेले ही वीडियो बनाती थी। प्रीति ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके दो अकाउंट हैं। पहले में 40 हजार और दूसरे में 3 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर भी दो चैनल हैं। जिनमें पहले में एक लाख और दूसरे में साढ़े आठ लाख फॉलोअर्स हैं।' प्रीति ने कहा 'कि वो पीयूष से आठ महीने पहले जबकि विनीता से 15 दिन पहले ही मिली थी और उसके बाद साथ में वीडियो बनाना शुरू किया।' विनीता ने बताया 'कि वो भी दो साल से वीडियो बना रही हैं। पहले वो भी अकेले ही वीडियो बनाती थीं। जब से एक वीडियो दो लाख चल गया तो मुझे लालच आ गया। फिर लगा कि कोई पार्टनर मिल जाए, जिसके साथ वीडियो बना लें। तब मुझसे इंस्टाग्राम पर प्रीति जुड़ीं। उसके बाद हम दोनों की दोस्ती इतनी अच्छी हो गई है कि हम रोमांस वाले वीडियो भी बना लेते हैं।'
स्कूटी का चालान भरने के भी नहीं है रुपये
दोनों लड़कियों के अनुसार उन्होंने अब तक इतना पैसा तो कमाया भी नहीं है कि स्कूटी का चालान भर पाएं। हमने स्कूटी का पहला वीडियो ही बनाया और स्कूटी को धीरे-धीरे पैरों-पैरों चलाया है। वहीं स्कूटी चला रहे पीयूष ने बताया 'कि वो 12वीं क्लास पास है और अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। वो छोटी-मोटी नौकरी भी करता है, जिसमें उनका गुजारा होता है।' अब नोएडा पुलिस को इस मामले में आगे की कार्यवाही करनी है। नोएडा पुलिस का कहना है 'कि नोएडा में जो FIR लिखी गई है उसके आधार पर अश्लीलता फैलाने वाली लड़कियों को जेल भेजा जाएगा।'
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे बड़ा बस हादसा हो गया। ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर आई है और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ड्राइवर को आई नींद की झपकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आई थी। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर पलट गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो बालिकाओं की मौत
जानकारी के मुताबिक, घायलों में 7 और 14 साल की दो बालिकाएं भी शामिल थीं, जिनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हुई है। यह घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई। ये श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।
65 सवारियां थी सवार, हो रही थी घऱ वापसी
हादसे का शिकार हुई बस छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, बस में 65 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो वैष्णो देवी से दर्शन कर वृंदावन आए थे और शुक्रवार की रात वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे।
Agra: यूपी के आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सास ने पहले बेटे को बहू से दूर कर दिया। इसके बाद बहू के साथ समलैंगिक संबंध बनाने लगी। आरोप है कि करीब एक महीने तक पूरे कपड़े भी पहनने दिए। फिलहाल विवाहिता की शिकायत पर जगदीशपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पति ने अपने बहनोई से संबंध बनाने का बनाया दबाव
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2022 में गाजीपुर में हुई थी। आरोप है कि शादी के पांच दिन बाद ही सास व ननद ने कहा कि सोना और चांदी के गहने चोरी हो सकते हैं। इसलिए इन्हें लॉकर में रखना है। दोनों ने गहने उतरवा कर ले लिए. शादी के 20 दिन बाद अतिरिक्त दहेज के लिए उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पति ने अपने बहनोई के साथ उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाया। इसका जब विरोध किया तो मारपीट की। इतना ही नहीं सास ने पति को इतना भड़का दिया कि उसने मुझसे दूरी बना ली।
संबंध बनाने से इंकार किया तो सास ने ब्लेड से किया हमला
विवाहिता का आरोप है कि उसकी सास समलैंगिक है। वह मेरे साथ समलैंगिक संबंध बनाती है। मैंने जब सास के समलैंगिक संबंध का विरोध किया तो उसने पांच बार ब्लेड से मेरा हाथ काट दिया। इसके साथ ही सास और ननद ने मेरे कपड़े छीन लिए। जिसकी वजह से एक महीने तक वह आधे-अधूरे कपड़ों में रही। आरोप है कि सितंबर 2023 में जब उसे बच्चा हुआ तो पति उने चरित्र पर सवाल उठाए और बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया। यहीं नहीं पति दो बार उसकी मांग से सिंदूर धो चुका है। पति, सास और ननद की प्रताड़ना और उत्पीड़न की वजह से वह मायके में रहने को विवश है.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 22 जून को मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं।
Agra: आयकर विभाग ने आगरा के तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा। व्यापारियों के दुकान, घर समेत अन्य ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम पहुंचने से अन्य व्यापारियों में हड़कंप में म गया है। बताया जा रहा कि अभी तक छापेमारी में 60 करोड़ रुपये बरामद हए हैं।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ एमजी रोड स्थित वीके शूज, ढाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप फुटवियर पर कार्यवाही शुरू की ।जूता इकाइयों के कार्यालयों व अन्य परिसरों में टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही है। आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर यह कार्रवाई आयकर विभाग कर रहा है। टीमें फाइलें और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी चेक कर रही हैं । आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर जूता कारोबारियों में हड़कंप मचा है । कारोबारी एक-दूसरे से ले एक्शन की जानकारीरहे हैं ।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023