अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इकलौता टेस्ट मैच खेलने आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वागत किया। आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सिंतबर से टेस्ट मैच खेला जाएगा।
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा उम्मीद है अच्छा मैच होगा
इकलौते टेस्ट मैच के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची कीवी टीम का गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मैच के लिए शुभकामनाएं दी और एक अच्छे मैच की आशा की। ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सिंतबर से अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच इकलौता इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जाएगा।
दर्शन फ्री में देख सकते हैं लाइव मैच
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच को दर्शक रजिस्ट्रेशन के बाद फ्री में देख सकते हैं। अफगानिस्तान टीम 28 अगस्त से ग्रेटर नोएडा में मौजूद है और प्रैक्टिस कर रही है। हालांकि, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, न्यूजीलैंड टीम गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंची है। कीवी टीम को इसके बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 16 अक्तूबर को होगी।
न्यूजीलैंड की टीम
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।
अफगानिस्तान टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नईब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जदरान, खलील अहमद और यम अरब।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सितंबर से न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच शुरु हो चुका है। इस मैच को देखने के लिए दर्शन दूर-दूर से स्टेडियम पहुंचे हैं। पहले ही दिन भारी संख्या में पहुंचे दर्शकों को जोश देखते बन रहा है। लेकिन इसी बीच स्टेडियम के अंदर पानी की समस्या भी सामने आई है।
भारी संख्या में मैच देखने पहुंचे दर्शक
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे हैं। सुबह से ही फैंस की लंबी लाइनें स्टेडियम के बाहर लगी नजर आईं। मैच को लेकर दर्शक काफी खुश हैं, यहां ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के साथ ही शामली, अलीगढ़ और मेरठ से भी क्रिकेट के दीवाने मैच को देखने के लिए पहुंचे हैं।
विलियमसन को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड
मैच देखने पहुंचे दर्शकों से जब नॉव नोएडा के रिपोर्टर ने बात की, तो उन्होंने बताया कि वो कीवी प्लेयर केन विलियमसन को देखने के लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं। हालांकि, कुछ दर्शक अफगान खिलाड़ी राशिद खान की गैर-मौजूदगी को लेकर मायूस भी दिखे, लेकिन ग्रेटर नोएडा में हो रहे इंटरनेशनल मैच को लेकर सभी ने खुशी जाहिर की। कुछ लोग न्यूजीलैंड को सपोर्ट करने के लिए आए, तो कुछ अफगानिस्तान को सपोर्ट करने के लिए आए हैं। दर्शक फ्री-एंट्री को लेकर भी काफी खुश हैं।
जानिए क्यों समय पर शुरु नहीं हुआ मैच?
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच अपने तय समय पर नहीं शुरु हो सका। मैच कुछ देर से शुरु हुआ। जिसका कारण था बारिश। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है, जिसेक चलते मैदान काफी गिला था। इसलिए मैच सुबह से शुरू नहीं हो सका है। लेकिन इसको लेकर लोगों के उत्साह में कोई भी कमीं नहीं दिखाई दी। छोटे बच्चे हो, महिलाएं हो या अन्य लोग, सभी मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखे।
पानी की समस्या पर फैंस में नाराजगी
स्टेडियम में अंदर कई लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। कई लोगों ने अंदर पानी की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही बाहर से कोई भी व्यक्ति पानी लेकर अंदर नहीं जा सकता, जिसकी वजह से लोगों को दोबारा से बाहर आना पड़ा और बाहर आकर पानी खरीद कर उन्हें पीना पड़ा। अलीगढ़ से मैच देखने आए मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अबरेज नॉव नोएडा से स्टेडियम में पानी की समस्या को काफी नाराजगी जाहिर की।
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
इंटरनेशनल मैच को देखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। एंट्री प्वाइंट से लेकर स्टैंड्स तक भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। सारी स्थिती पुलिस के कंट्रोल में है।
नोएडा: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 9 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने इकलौते टेस्ट के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच ये मैच विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जाना है। इस दौरान अफगानिस्तान टीम ने सूरजपुर कस्बे में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी।
अफगानिस्तान टीम ने सूरजपुर की मस्जिद में पढ़ी नमाज
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को सूरजपुर कस्बे में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी। इस दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी रही। अफगानिस्तान टीम बस के आगे-पीछे पुलिस का घेरा रहा और साथ ही मस्जिद में एंट्री के समय जवानों ने बैरिकेडिंग भी की। इस दौरान भारी पुलिस बल मस्जिद के पास मौजूद रहा।
अभ्यास शिविर को लेकर खिलाड़ियों ने कही बड़ी बात
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की वजह से अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को तैयारी का सही अवसर नहीं मिला। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभ्यास पिच पर पानी भरा हुआ था और ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को सुखाने के लिए दो टेबल फैन का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 30-यार्ड सर्कल की सुरक्षा के लिए कोई सुपर-सॉपर या कवर नहीं हैं। अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच हामिद हसन को कम नमी के साथ 10 गज की जगह खोजने में परेशानी हुई।
कप्तान ने पानी को लेकर कसा तंज
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सुविधाओं पर तंज कसते हुए कहा कि 'हमें अपना स्विम गियर लाना चाहिए था। हम यहां किसी भी तरह से नहीं खेल पाएंगे। तैरने के लिए यह अच्छी जगह है।' कप्तान ने फिर अधिकारियों से हिंदी में कहा, 'सर हम लोगों को आदत है, लेकिन न्यूजीलैंड वालों को क्या जवाब दोगे।'
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में 9 सिंतबर से शुरू होने वाला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच तीसरे दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। लोगों में प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां न करने को लेकर काफी नाराजगी है।
तीसरे दिन भी नहीं हो सका खेल
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड इंटरनेशनल टेस्ट मैच तीसरे दिन बारिश की वजह नहीं हो सका। तीसरे दिन बारिश ने बाधा डाली, जिसके बाद खेल तीसरे दिन न होने की खबर सामने आई। आपको बता दें, अफगान टीम और कीवी टीम के बीच 5 दिवसीय इकलौता टेस्ट मैच खेला जाना था।
प्रशासन की तैयारियों की खुली पोल
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच इकलौते टेस्ट मैच का तीसरा दिन बुधवार होना था, लेकिन तीसरे दिन भी टॉस तक नहीं हुहो सका। बुधवार (11 सितंबर) को निर्धारित समय से पहले ही खेल रद्द कर दिया गया। आउटफ़ील्ड पहले से ही गीली थी, यही कारण था कि पहले दो दिनों में खेल रद्द कर दिया गया था और सुबह-सुबह भारी बारिश के कारण, मैदानी अंपायरों के लिए खेल रद्द करना मुश्किल निर्णय नहीं था।
बिना खेल के रद्द हो जाएगा मैच?
ड्रेनेज सिस्टम, ग्राउंड कवर और प्रशिक्षित ग्राउंड स्टाफ की कमी के कारण प्रशासन की काफी फजीहत हो रही है। एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि टेस्ट मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किया जा सकता है। हालांकि, मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ऑन-फील्ड अंपायरों के साथ आधिकारिक निरीक्षण करने के बाद ही 5वें दिन फैसला ले सकते हैं। तब तक प्रशंसकों के लिए यह एक लंबा इंतजार होगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022