ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाइराइज सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट या लिफ्ट से जुड़ी कोई घटना देखने को मिलती है। आज फिर एक नई घटना देखने को मिली है। यहां इको विलेज वन सोसाइटी के T2 टावर की लिफ्ट के ऊपर लगा पत्थर अचानक से एक युवक के ऊपर गिर गया। जिससे युवक का सिर फट गया। वहीं युवक को लहूलुहान हालत में देख कर सोसाइटी वासियों के होश उड़ गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना से पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया।
बिल्डिंग जर्जर हालत में, कभी भी हो सकता है हादसा
इस बीच सोसाइटी में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि यहां की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है। यहां कभी भी कुछ भी हो जाता है। अब बिल्डिंग का मेटेरियल धीरे-धीरे गिर रहा है। सोसायटी के अंदर और भी कई जगह टाइल्स कभी भी गिर सकती है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। घटना से सोसाइटी के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024