Greater Noida News: निपुण सर्वेक्षण का काम शुरू, लक्ष्य एप के जरिए होगी छात्रों की पहचान

Greater Noida:  विद्यार्थियों की भाषा और गणित में मूल्यांकन के लिए निपुण सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले सर्वेक्षण के जरिए छात्रों के निपुणता की जांच की जाएगी। इसमें लक्ष्य एप के जरिए छात्रों की पहचान की जाएगी। इसमें 70 डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DLED) के प्रशिक्षु जुटेंगे। प्रत्येक प्रशिक्षु हर रोज 72 छात्रों की परीक्षा लेगा। आलम ये है कि अभी तक 50 फीसदी स्कूलों को ही निपुण घोषित किया गया है।

इन छात्रों का होगा मूल्यांकन

निपुण सर्वेक्षण के लिए जिले में 70 डीएलएड प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी गई है। जो स्कूलों में जाकर ट्रेनिंग देंगे। ये प्रशिक्षु क्लास वन से लेकर क्लास थ्री तक के छात्रों को ट्रेनिंग देंगे। प्रत्येक प्रशिक्षु को प्रतिदिन 72 छात्रों का मूल्यांकन करना है। प्रशिक्षुुओं को प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय भी तय किया गया है। साथ ही मोबाइल खर्च और आने जाने का खर्चा भी दिया जाएगा।

कैसे दी जाएगी ट्रेनिंग

कक्षा एक के लिए पांच शब्दों से बना एक सेंटेंस पढ़ना होगा। जबकि कक्षा-2 के लिए एक मिनट में 45 शब्दों बिना गलती के पढ़ना होगा। जबकि कक्षा-3 के लिए ये सीमा 60 शब्दों की है।

By Super Admin | November 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1