नोएडा के थाना दनकौर पुलिस द्वारा 25 मार्च को कस्बा बिलासपुर में झगड़ा कर लोक व्यवस्था भंग करने के मामले में 02 अभियुक्त मुसैफ पुत्र शौकत निवासी मौहल्ला मोहम्मदखानी बिलासपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर और कामिल पुत्र रशीद निवासी मौहल्ला मौहम्मदखानी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को खेरली नहर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल 25 मार्च को होली के दिन थाना स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला मौहम्मदखानी कस्बा बिलासपुर में दो पक्षो में एक दूसरे पर छींटाकशी को लेकर झगडा हो रहा था। जिससे अफरा तफरी मच जाना और त्योहार के दौरान लोक व्यवस्था पूरी तरह भंग हो जाने के सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 78/24 धारा 147/148/149/307/452/336/323/504/506/427 भादवि पंजीकृत किया गया था, जिसमें विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में 07 सीएलए0 एक्ट की बढोत्तरी की गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024