Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर डीएम ने पुराने बकाएदारों पर बड़ा एक्शन लिया है। जिला प्रशासन ने कासना में स्थित वेनिस मॉल का सिनेमाघर को सील कर दिया है। दो करोड़ रुपये टैक्स न चुकाने पर बुधवार को यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने सिनेमा घर में चल रही टाइगर 3 फिल्म को बंद करवाकर लोगों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद सिनेमा घर पर ताला लगा दिया।
नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं किया जमा
जानकारी के मुताबिक कई नोटिसों के बाद भी वेनिस मॉल प्रबंधकों ने टैक्स नहीं जमा किया। इसके बाद नोएडा जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। इसके अलावा प्रशासन ने भसीन इंफ्राटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की है। भसीन इंफ्राटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर 1.95 करोड़ रुपये बकाया है। जिले में और भी बड़े बकायादारों पर कार्रवाई हो सकती है। वहीं, यूपी रेरा का नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों पर करीब 600 करोड़ रुपए बकाया है। बकाया पैसे को वसूलने के लिए मनीष कुमार वर्मा ने आदेश दिए हैं। बकाया न देने पर संपत्ति की नीलामी भी की जा सकती है। वहीं, सबसे ज्यादा बकाएदार बिल्डर दादरी तहसील में हैं। अलग-अलग बिल्डरों पर करीब 500 करोड़ रुपए बकाया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024