अखिलेश यादव के करीबी भूमाफिया पप्पू यादव पर बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज

Noida: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले भूमाफिया पप्पू यादव पर नोएडा थाना फेस 2 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना फेस 2 पुलिस ने पप्पू यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है। पप्पू यादव पर सरकारी जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को बेचने आरोप है। इसके साथ ही जमीन बेचने के बाद भी जमीन का कब्जा न देना और जान से मारने का भी आरोप लगा है।

पप्पू यादव का भाई सपा नेता
पिछले महीने थाना फेस 2 पुलिस ने 25 हज़ार इनामी पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था। सर्फाबाद गांव का रहने वाला पप्पू यादव थाना सेक्टर 113 का हिस्ट्रीशीटर है। अखिलेश यादव पप्पू यादव के घर भी आ चुके हैं। पप्पू यादव का भाई पिंटू यादव समाजवादी पार्टी का नेता है।

18 मुकदे दर्ज हैं
बता दें कि तीन मामले में लंबे समय से फरार चल रहे भू-माफिया पप्पू यादव को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर हापुड़ से गाजियाबाद की ओर छिजारसी टोल के पास से गिरफ्तार किया गया था। इसके खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज है।

फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीनों पर करता था कब्जा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, पप्पू यादव भूमाफिया किस्म का शातिर अपराधी है, जो 25 हजार रुपये का इनामी है। पप्पू यादव सरकारी जमीन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उन पर कब्जा कर लेता था। साथ ही किसानों की जमीन पर भी कब्जा करता था। पप्पू यादव पर सरकारी जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को धोखे से जमीन बेच भी देता था। फरवरी 2024 में दिल्ली की दो महिलाओं ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि गांव सलारपुर में जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 15 लाख 70 हजार रुपये ठगे लिए थे।

नोएडा के थाने में हिस्ट्रीशीटर
पप्पू यादव पर अगस्त 2018 में एक अन्य मामला दर्ज हुआ था। जिसमें 43 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। पप्पू यादव लोगों को जमीन का कब्जा न देकर जान से मारने की धमकी भी देता था। पप्पू यादव ने अब तक कई एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जा किया और बाद में उसे लोगों को धोखे से बेच दिया।

By Super Admin | September 18, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1