ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने मैदान मार लिया है. दरअसल ओलंपिक 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने जीत दर्ज कर ली है. भारतीय टीम हॉकी में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 3-2 के अंतर से अपने नाम कर लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम पहले ही ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन इस जीत ने भारतीय टीम के हौसले को और भी बढ़ा दिया है.
भारतीय टीम पूल बी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर
इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबदबा कायम रखा. भारत के लिए अभिषेक ने एक और हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए थॉमस क्रेग और ब्लेक गोवर्स ने गोल किए, इस मुकाबले में मिली जीत के साथ भारतीय हॉकी टीम पूल बी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत के अब 5 मैचों में 10 अंक हो गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों में 9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर टिकी हुई है.
52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत ने हराया
ओलंपिक में भारत ने 52 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी हॉकी मैच में हराया है. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 1972 के ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसी के साथ भारतीय टीम अपने लगातार दूसरे ओलंपिक मेडल की तलाश में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. उन्हें अभी तक सिर्फ बेल्जियम के खिलाफ हार मिली है. इसके अलावा उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ की थी. फिर भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ खेला और फिर आयरलैंड को हराया. बेल्जियम वाले मैच में भी भारतीय टीम पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा था, हालांकि आखिर के समय में उन्हें यह मैच 1-2 से गंवाना पड़ा था.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024