'हिन्द की शेरनियों' ने पाकिस्तान की निकाली अकड़, बुरी तरह से मैदान में रौंद डाला, हासिल किया ये मुकाम !

भारत और पाकिस्तान का मैच हो और पाकिस्तान जीत जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता, लेकिन पाकिस्तान को हराने का मजा भारत भरपूर लेता है. ऐसा ही कुछ हुआ है वीमेंस एशिया कप टी20 2024 के मुकाबले में. जहां भारत ने पाकिस्तान को ऐसी पटखनी दी है कि जिसे पाकिस्तान शायद ही कभी भूल पाए. इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान पाक टीम 108 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की दमदार पारी के दम पर जीत दर्ज की.

टीम इंडिया ने 14.1 ओवरों में हासिल किया लक्ष्य
पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 14.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय टीम का वीमेंस एशिया कप 2024 में यह पहला मुकाबला था. पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग करने आईं. इस दौरान दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. मंधाना ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल रहे. शैफाली ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए. शैफाली ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. दयालन हेमलता 14 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. अंत में हरमनप्रीत कौर 5 रन और जेमिमा 3 रन बनाकर नाबाद रहीं.

पाकिस्तानी टीम 19.2 ओवरों में हुई ढेर
पाकिस्तानी टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 108 रन पर ढेर हो गई. निदा डार की कप्तानी वाली पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन अमीन ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए.फातिमा सना ने 22 रनों की पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 22 रन बनाए. सना ने एक चौका और दो छक्के लगाए. हसन ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए.

दीप्ति ने एक ही ओवर में झटके 3 विकेट
पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी लेकिन उनके बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित किया. टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (2/14) ने गेंदबाजी से पाकिस्तानी बैटिंग को तहस-नहस करने की शुरुआत करते हुए दोनों ओपनर को चौथे ओवर तक ही पवेलियन लौटा दिया. यहां से स्पिनर्स ने पाकिस्तान की स्थिति को और बिगाड़ दिया. श्रेयांका पाटिल (2/14) और दीप्ति शर्मा (3/20) ने एक-एक कर विकेटों की झड़ी लगा दी. दीप्ति के एक ही ओवर में रन आउट समेत 3 विकेट गिरे. पाकिस्तानी टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 108 रन पर ढेर हो गई. उसके लिए सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, जबकि फातिमा सना ने सिर्फ 16 गेंदों में 22 रन जड़े.

By Super Admin | July 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1