स्कूटी से स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एनटीपीसी दादरी क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौके पर हो मौत हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी दादरी के पटाड़ी गांव के रोड पर बुधवार की सुबह स्कूटी से छात्रा स्कूल जा रही थी। तभी ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है हादसे में मरने वाली छात्रा DAV स्कूल एनटीपीसी की थी। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पर मौजूद हैं।

ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस के मुताबिक, थाना जारचा क्षेत्र के हनुमानपुरी निवासी राकेश कुमार की बेटी मनेहा शाह बुधवार की सुबह की स्कूटी से स्कूल जा रही थी। इसी समय समय सड़क पार करते हुए ट्रक से एक्सीडेंट हो जाने के कारण मृत्यु हो गई है। पुलिस और परिजन मौके पर मौजूद है। चालक को ट्रक सहित हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | May 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1