Ghaziabad: इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो सिपाहियों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ सिपाहियों के परिजनों को सूचना दी।
वसुंधरा फ्लाइओवर पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सिपाही जय ओम शर्मा औऱ यूपी पुलिस के सिपाही जयवीर सिंह राघव शालीमार गार्डन में रहने वाले बिल्डर निखिल की सुरक्षा में तैनात थे। दोनों सिपाही रविवार शाम को इनोवा कार से आईएसएफ रोड की तरफ से आ रहे थे। तभी इंदिरापुरम के वसुंधरा फ्लाईओवर पर इनकी कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पहुंच गई। इस हादसे में सिपाही जय ओम शर्मा और जयवीर सिंह राघव की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची इंदिरापुरम पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही दोनों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि हादसा आखिर कैसे हुआ।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024