शादी समारोह से बाइक से लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहन ने मारी टक्कर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दादरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है तीनों ने हेलमेट नहीं लगाया था। अगर हेलमेट पहने होते तो शायद इनकी जान बच सकती थी।

तीनों ने नहीं लगाया था हेलमेट


जानकारी के मुताबिक बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव स्थित राम विहार कॉलोनी में पीयूष (18), शिवा (19) और रोहित (17) रहते थे। तीनों इंटरमीडिएट के छात्र थे। यह तीनों दोस्त शुक्रवार की शाम एक साथ बाइक पर सवार होकर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह में शामिल होने के बाद देर रात तीनों बाइक से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वह कोतवाली दादरी क्षेत्र में पेरीफेरल एक्सप्रेस वे व जीटी रोड को जोड़ने वाले कट के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों दोस्तों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। इसके बाद तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


पीछे से आ रहे चौथे दोस्त ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना


वहीं, पीछे आ रहे चौथे दोस्त राहुल ने तीनों को सड़क पर पड़ा देखा तो तत्काल परिजन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने तीनों को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पीयूष, रोहित और शिवा की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


कॉलोनी में छाया मातम


वहीं, शनिवार की शाम तीनों के शव कॉलोनी में पहुंचे तो हर आंख नम थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों युवक अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन अच्छे दोस्त थे। कॉलोनी में उनका एक साथ रहना और खेलना होता था। सड़क हादसे में तीनों की एक साथ मौत होने से कॉलोनी में मातम छाया हुआ है।

By Super Admin | November 26, 2023 | 0 Comments