नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत बीटा-1 स्थित रामपुर मार्केट के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल यहां स्थित एक मकान के प्रथम तल पर बनी रसोई में रखे सिलेंडर में आग लग गई। जिससे रसोई समेत मकान के नीचे बनी दुकान आग की चपेट में आ गई। जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
फायर सर्विस यूनिट की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट की 3 गाड़ियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं आग की भयावहता देख कर लगता है कि अगर पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा त्वरित कार्रवाई ना की जाती को आग विकराल रूप ले सकती थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024