Noida: थाना दनकौर क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा स्कूटी और कार की टक्कर से हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत इको गाड़ी दिल्ली से बदांयू जा रही थी। दनकौर सिकंदराबाद रोड पर कनारसी के पास गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में स्कूटी चालक महिला (22) और बाइक सवार संदीप पुत्र ओमवीर (23), प्रिंस पुत्र पदम सिंह (17) ग्राम कनारसी और विनय (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ईको में सवार तस्लीम पुत्र मुसाफिर निवासी जिला बदांयू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान बाइक सवार विनय की मृत्यु हो गयी।
ईको गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने इको गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। थाना दनकौर पुलिस ने ईको चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली और लग्जरी बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू की।
स्पोर्ट सिटी वीआईपी गेट के सामने हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक, थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की तरफ निजी बस (यूपी 80 ईटी 9313 ) आ रही थी। तभी स्पोर्ट सिटी वीआईपी गेट के सामने बस ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस में सवार 13 व्यक्ति घायल हो गये है। सूचना पर पहुंची थाना दनकौर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इसके साथ ही बस और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हादसे का कारण सहित अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024