Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नामी सोसाइटी बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सोसाइटी में छत का प्लास्टर गिरने से एक बच्चा घायल हो गया। हादसे के बाद सोसाइटी के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने बिल्डर पर घटिया सामग्री का उपयोग करने और सही से मेंटनेंस नहीं करने का आरोप लगाया है।
पलास्टर गिरने से बच्चा हुआ घायल
जानकारी के मुताबिक, बिसरख कोतवाली गौर सिटी 1 सोसायटी के पांचवें एवन्यू में एक फ्लैट के छत का प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया। इस हादसे में एक बच्चा घायल हो गया। बच्चे के हाथ और सिर में चोट आई है। जिसका इलाज चल रहा है। आए दिन किसी न किसी सोसायटियों में हो रहे हादसे से सोसायटी के निवासियों में डर का माहौल है। बता दें कि स्ट्रक्चरल ऑडिट कागजों में फंसा सोसाइटी फंसी हुई है। बता दें कि इस सोसाइटी में इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं। बिल्डर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से एक बार फिर हादसा हो गया।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
सोसायटी में रहने एक व्यक्ति ने बताया कि इससे पहले भी कई सोसायटी में ऐसे हादसे सामने हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बिल्डर द्वारा सही तरीके से कार्य नहीं किए जाने का खामियाजा फ्लैट मालिकों को भुगतना पड़ता है। लाखों रुपये में फ्लैट खरीदने के बावजूद समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोसाइटी में आए दिन कुछ न कुछ समस्याएं होती रहती हैं। कभी लिफ्ट तो कभी पानी की समस्या से यहा रहने वाले लोग परेशान रहते हैं। बिल्डर और प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी समस्याओं समाधान नहीं हो रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024