सावन से पहले फरार 'भोलेबाबा' पहुंचे अपने आश्रम, वकील एपी सिंह से लेकर ये लोग रहे मौजूद

2 जुलाई को हाथरस सत्संग हादसा सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में हुआ था. इस हादसे में 123 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस हादसे में मरने वालों के परिजन शायद ही उनके जाने के गम से उबर पाए हो. साथ ही इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के करीब 15 दिन बाद बुधवार को फरार सूरजपाल उर्फ भोले बाबा अपने वकील एपी सिंह के साथ कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के गांव बहादुर नगर में बने अपने आश्रम पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि पुलिस ने सत्संग हादसे में कार्रवाई करते हुए भोले बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर सहित 11 अन्य सेवादरों को मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया था.

मेरे आग्रह पर बाबा अपनी जन्मभूमि पर वापस आए- वकील
वहीं 15 दिनों से फरार चल रहे भोले बाबा के अचानक आश्रम पर पहुंचने और भक्तों के बीच आने के बाद भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. भोले बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि मैंने उनसे कहा कि आपको अपनी जन्मभूमि पर जाना चाहिए तो मेरे आग्रह पर यहां आए हैं. हमें सरकार पर भरोसा है, कानून व्यवस्था पर भरोसा है, एसआईटी पर भी भरोसा है, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस निगरानी में जो आयोग बना है, उस पर भी पूरा भरोसा है, हम उसमें कहीं दखल नहीं दे रहे हैं. पूरी जांच में भाग ले रहे हैं. पहले भी कहा था कि नारायण साकार विश्व हरि ना नेपाल में मिलेंगे ना कहीं भागे हैं. भारत में है, यही मिलेंगे और आज वह आपके सामने यहां पर हैं.

By Super Admin | July 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1