Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है, जिसके चलते कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. शनिवार की सुबह करीब नौ बजे से समर्थक आईटीओ के पास जुटना शुरू हो गए थे. जहां से वो पार्टी मुख्यालय तक पहुंच गए. इसी को देखते हुए पुलिस टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गई. साथ ही पार्टी मुख्यालय पहुंचे समर्थकों को पुलिस बाहर ले गई.
आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
इस दौरान कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आईटीओ से भाजपा मुख्यालय तक छह लेयर सुरक्षा के कारण पार्टी समर्थक आईटीओ लाल बत्ती से आगे ही नहीं बढ़ पाए. वहीं, आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार बढ़ता रहा. कहा जा रहा है कि करीब 12 बजे तक आईटीओ पर विरोध प्रदर्शन चलता रहा.
यह कार्यकर्ता गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, विधायक महेंद्र गोयल, अखिलेश पति त्रिपाठी, कुलदीप, पूर्व विधायक सरिता सिंह के साथ ही तमाम आप नेताओं को हिरासत में ले लिया. सभी को आईटीओ से द्वारका, नरेला सहित दिल्ली के दूरदराज क्षेत्र में छोड़ दिया गया. वहीं, आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिना वजह सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है. भाजपा लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022