हाथरस सत्संग हादसे में घायल दो महिलाओं को दादरी लाया गया है। जहां दोनों महिलाओं को बुधवार शाम करीब पांच बजे सेक्टर-39 जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन दो महिलाओं को भर्ती कराया गया है, उनमें अनीता (50) और बबीता (30) शामिल है। दोनों महिलाओं को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल लाया गया। इन महिलाओं के साथ उनके स्वजन भी अस्पताल पहुंचे। अनिता को बदन में दर्द की शिकायत थी। डाक्टरों ने इलाज से पूर्व रक्त जांच, अल्ट्रासाउंड जांच, एक्सर-रे, ईसीजी जांच कराई। जांच रिपोर्ट सामान्य आई है। वहीं बबिता की डाक्टरों ने रक्त जांच, अल्ट्रासाउंड जांच, एक्सर-रे, ईसीजी जांच कराई। जांच रिपोर्ट सामान्य आई है।
हाथरस प्रशासन ने नहीं किया अस्पताल से संपर्क
वहीं दोनों महिलाओं को एहतियातन अस्पताल परिसर के इमरजेंसी में बने आइसीयू-3 में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इमरजेंसी में मौजूद डाक्टरों की टीम महिलाओं का इलाज कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. रेनू अग्रवाल का कहना है कि घायल महिलाओं की देखरेख में एक टीम लगाई है। महिलाओं की हालत सामान्य है। हाथरस प्रशासन की टीम ने अस्पताल से मदद के लिए अबतक कोई संपर्क नहीं किया है। वहीं सीएमओ गौतमबुद्धनगर डा. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि हाथरस प्रशासन ने डाक्टर और एंबुलेंस के संबंध में संपर्क नहीं किया है और न जिले से कोई टीम भेजी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024