अगर आप भी किराए पर खाली कमरा देते हैं या देते वाले हैं, तो सावधान हो जाइए. ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनने के बाद आप भी किराएदार रखने से पहले सौ बार सोचेंगे. दरअसल नोएडा के सेक्टर-93 स्थित एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट में कमरा खाली को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाने लगे और जमकर मारपीट की. दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.वहीं अब इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मकान मालिक और किराएदार एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
इस मामले को लेकर मकान मालिक का आरोप है कि मकान मालिक का आरोप है कि किराएदार मकान खाली नहीं कर रहा था. किराएदार ने जबरन मकान पर कब्जा कर रखा था. बार-बार किराएदार से मकान खाली करने को कहा जा रहा था लेकिन वह मकान खाली करने को तैयार ही नहीं था. तो वहीं किराएदार का कहना है कि मकान मालिक बेवजह उस पर कमरा खाली करने का दबाव बना रहा था.
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं मारपीट की सूचना मिलने पर फेज-2 थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा औऱ मामले में जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024