ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र केगौर सिटी 14 एवेन्यू से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां 27वें फ्लोर की बालकनी से एक 3 साल की बच्ची अचानक नीचे गिर गई और 12 फ्लोर की बालकनी में फंस गई. बताया जा रहा है कि हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. फिलहाल बच्ची को सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
सर्वोदय अस्पताल में भर्ती मासूम
मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब 12.30 से 1 बजे के बीच की है. जब घर में बच्ची की मां खाना बना रही थी. इस दौरान बच्ची खेलते-खेलते बालकनी की ओर चली गई. जिसके बाद बच्ची वहां से नीचे गिर गई. वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. घायल बच्ची को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर मगर स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर बच्ची की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हरसंभव इलाज किया जा रहा है.
स्थानीय लोग कर रहे सुरक्षा की मांग
ग्रेटर नोएडा की प्रतिष्ठित सोसायटी में हुए हादसे ने एक बार फिर हाई राइज बिल्डिंगों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि फ्लैट्स की बालकनी में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किये जाने चाहिए. जो कि बिल्डरों ने नहीं कराए हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024