Noida: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के जीआईपी मॉल के सिटी वाटर पार्क में 25 वर्षीय युवक की स्लाइडिंग करते समय से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क में मस्ती करने आया था। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
चार दोस्तों के साथ आया था मॉल
एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने बताया कि रविवार को आदर्श नगर शिवाजी रोड एक्सटेंशन दिल्ली निवासी धनंजय माहेश्वरी (25) अपने चार साथियों के साथ एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क जीआईपी मॉल में घूमने आए थे। इसके बाद कॉस्टयूम और लाकर लेने के बाद सभी दोस्त सीधे स्लाइडिंग पर पहुंचे।
सांस लेने में दिक्कत होने पर पहुंचाया गया अस्पताल
सभी एक-एक कर स्लाइडिंग शुरू की। जिसमें से धनंजय माहेश्वरी स्लाइडिंग करके जैसे ही नीचे आए अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी, कुछ देर बैठ कर आराम किया। पुनः आराम न मिलने पर जीआईपी मॉल अथॉर्टीज के एंबुलेंस द्वारा कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि वाटर पार्क में डूबने की बात गलत है। परिवार की मौजदूगी में पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024