Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना कासना क्षेत्र में स्थित एक मोटर गैराज में काम करने वाले युवक के प्राइवेट पार्ट में उसके साथियों ने कंप्रेशर से हवा भर दी। जिसकी वजह से जिसकी वजह से पेट की अतड़ियां फट गई। गंभीर हालत व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
एक ने हवा भरी तो दो लोगों ने दिया साथ
थाना कासना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया कि उसका भाई कासना स्थित एक मोटर गैराज में काम करता है। जहां उसके भाई के साथ रोहित वर्मा ने कुकर्म करने का प्रयास किया। जब भाई ने विरोध किया तो रोहित ने नाजुक अंग में कंप्रेसर से हवा भर दिया। जिसकी वजह से उसके भाई के पेट की अतड़ियां फट गईं। भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां हालत नाजुक बना है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रोहित के साथ दो अन्य लोग भी वारदात में शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024