होली पर 1.75 करोड़ लोगों को योगी सरकार का तोहफा, ये होगा फायदा

योगी सरकार ने होली पर लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल योगी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 एलपीजी सिलेंडर रिफिल मुफ्त देने का ऐलान किया था। जिसके तहत पहला फ्री सिलेंडर दिवाली पर दिया गया था, जबकि दूसरा सिलेंडर अब होली के मौके पर मिलेगा। जिससे सरकार की ओर से राज्य के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को त्योहार पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। वहीं प्रदेश की योगी सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों की खुशी दोगुनी हो गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाने का ऐलान किया था।

मुफ्त सिलेंडर का लाभ केंद्र की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को
राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस ऐलान के बाद प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। दरअसल ये फ्री सिलेंडर सरकार के उस ऐलान का दूसरा चरण होगा, जिसमें साल में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया था। मुफ्त सिलेंडर का लाभ केंद्र की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली पर भी उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिये थे। ये फायदा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 2312 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर 2023 को योजना का शुभारंभ करते हुए एक साथ उज्जवला लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की धनराशि ट्रांसफर करने को स्वीकृति दी थी। अब इस योजना के तहत दूसरा फ्री गैस सिलेंडर होली के मौके पर दिए जाने का ऐलान किया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही 300 रुपये की सब्सिडी
आपको बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार होली और दीपावली में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर जनता को राहत दे रही है।

अब तक 1.31 करोड़ लोगों को मिला योजना का फायदा
योगी सरकार की इस योजना में पहले चरण में दीपावली के मौके पर एक नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक 80.30 लाख फ्री सिलेंडर रिफिल की डिलीवरी हुई थी। तो वहीं 01 जनवरी से अब तक 50.87 लाख सिलेंडर की डिलीवरी की जा चुकी है। यानी करीब 1.31 करोड़ एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी हुई है।

By Super Admin | March 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1