ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में मंत्री राकेश सचान ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. मंगलवार को हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री राकेश सचान ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं. इस दौरान मंत्री राकेश सचान ने बताया कि कल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में मुख्य अतिथि के रूप में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे. इसके अलावा इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे.
ग्रामीण लोगों को ODOP के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा- मंत्री
वहीं मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण लोगों को ODOP के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा. जहां एक ओर छोटे-छोटे उत्पादों को बड़ा बाजार मिलेगा. वहीं दूसरी ओर छोटे व्यापारियों को बड़े स्तर पर जगह मिलेगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की अलग-अलग शहरों की संस्कृति को भी एक मंच पर लाने की मंशा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को लेकर मंत्री राकेश सचान बोले कि सारी सीटें बीजेपी जीत रही है.
सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम
वहीं ट्रेड शो में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को देखते हुए एक्सपो मार्ट सेंटर के आसपास की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. जिससे उपराष्ट्रपति और सीएम योगी की सुरक्षा में जरा भी चूक ना होने पाए.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022